नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर –गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच की शुरुआत 26 दिसम्बर से शुरू होने वाली हैं. यह मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउन्ड यानि की MCG मे खेला जाएगा. इस मैच के लिए भारतीय टीम ने तीसरा मैच खत्म होने के साथ ही बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए मेलबर्न रवाना हो गई. विराट कोहली भी मेलबर्न पहुंच चुके हैं.
टीम के साथ टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी अपने परिवार के साथ मेलबर्न के लिए रवाना हुए. इसी बीच मेलबर्न एयरपोर्ट पहुंचने के साथ ही विराट कोहली एक ऑस्ट्रेलियाई टीवी पत्रकार से नाराज हो गए. उन्हें अचानक गुस्से मे देखा गया. इस बात का कारण क्या है यह किसी को नहीं पता लेकिन वो कथित तौर पर अपने परिवार की ओर कैमरे के मुरने से नाराज थे.
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 18:33 IST