21 C
Munich
Thursday, July 3, 2025

कौन है वो खूबसूरत हसीना, जिसे विराट कोहली ने आईपीएल ट्रॉफी छूने का दिया मौका

Must read


Last Updated:

विराट कोहली ने आईपीएल चैंपियन बनने के बाद ट्रॉफी को एक खूबसूरत हसीना को छूने का मौका दिया. वो हसीना ट्रॉफी को छूते ही गदगद हो गई. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो अब करें तो क्या करें. ट्रॉफी छूकर इमोशनल हुई उस …और पढ़ें

विराट कोहली आईपीएल ट्रॉफी लेकर महिला एंकर के पास पहुंचे.

हाइलाइट्स

  • मयंती लैंगर भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद थीं
  • कोहली पिछले 18 साल से आरसीबी के साथ हैं
  • कोहली का 18 साल से आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना सच हुआ

नई दिल्ली. विराट कोहली का सपना 17 साल बाद साकार हो गया. आईपीएल के पहले सीजन से वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ थे. लेकिन 18वें साल में उन्हें ट्रॉफी उठाने का मौका मिला. इस मौके पर विराट इमोशनल हो गए और लाइव मैच में उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. विराट ने चैंपियन बनने के बाद दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया और इस जीत को उन्हीं को समर्पित किया जिन्होंने अच्छे और बुरे समय में आरसीबी टीम का साथ नहीं छोड़ा.इस दौरान विराट ट्रॉफी लेकर मैदान के चारों ओर चक्कर लगाते दिखे. बाद में उन्होंने इस ट्रॉफी को स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर को टच करने का मौका दिया जिन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि आरसीबी चैंपियन बन गई है.

सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह आईपीएल ट्रॉफी को लेकर मयंती लैंगर (Mayanti Langer) के पास जाते हैं और उन्हें छूने का मौका देते हैं. मंयती का आरसीबी टीम से वर्षों पुराना रिश्ता रहा है. मयंती बेशक स्पोर्ट्स एंकर हैं लेकिन उनके क्रिकेटर पति स्टुअर्ट बिन्नी इस टीम के लिए खेल चुके हैं. जब बिन्नी आरसीबी टीम का हिस्सा थे तब यह टीम 2016 में आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी.जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें फाइनल में हरा दिया था. उस समय आरसीबी के खिताब जीतने का सपना टूट गया था.

RCB IPL victory parade Live Streaming: चैंपियन बनने के बाद आरसीबी की विक्ट्री परेड, बेंगलुरु की सड़कों पर उमड़ेगा जन सैलाब, कब और कहां देखें लाइव





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article