15.6 C
Munich
Friday, July 5, 2024

7 पारी… 75 रन, कोहली T20 WC में रहे फ्लॉप, एक अर्धशतक भी नहीं जड़ सके

Must read


हाइलाइट्स

विराट कोहली ने सेमीफाइनल में भी किया निराश अंग्रेज बॉलर ने कोहली को किया क्लीन बोल्ड

नई दिल्ली. दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ अहम सेमीफाइनल में भी विराट कुछ कमाल नहीं कर सके. कोहली ने इस मैच में एक क्लासिक नो लुक सिक्स जड़ा लेकिन इसके एक गेंद बाद ही वह क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन कूच कर गए. गयान के प्रोविडेंस स्टेडियम में फैंस विराट के बल्ले से बड़ी पारी देखने आए थे लेकिन एक बार फिर उन्हें निराशा हाथ लगी. कोहली ने जिस तरह से आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था, उससे उम्मीद थी कि वह विश्व कप में भी इस प्रदर्शन को दोहराएंगे लेकिन ऐसा हो नहीं सका. आईपीएल का हीरो टी20 विश्व कप में जीरो साबित हुआ.

विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) सेमीफाइनल में 9 गेंदों पर 9 रन बना सके. उन्हें रीक टॉपले ने क्लीनबोल्ड किया. कोहली ने आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए सर्वाधिक 741 रन बनाए थे. उन्होंने 15 पारियों में ये रन जुटाए थे. आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के लिए उन्हें ऑरेंज कैप से नवाजा गया. लेकिन जैसे ही उन्हेांने टी20 विश्व कप में कदम रखा, यहां कोहली एकदम अलग दिखे.

IND vs ENG LIVE Score: बारिश की वजह से खेल रुका, रोहित- सूर्या की जोड़ी मोर्चे पर, भारत 8.0 ओवर के बाद 65/2

T20 World Cup: सेमीफाइनल हारकर भी ‘अफगान लड़ाकों’ पर होगी धनवर्षा, मिलेंगे करोड़ों रुपये, जानिए कैसे

विराट कोहली ने टी20 विश्व कप 2024 में 7 पारियों में सिर्फ 75 रन बनाए जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 37 रन रहा. इस दौरान उनका एवरेज स्कोर 10 रहा जिसमें वह दो बार खाता भी नहीं खोल सके. इस धाकड़ बैटर के लिए यह विश्व कप कुछ खास नहीं रहा. इससे पहले पिछले 2 सेमीफाइनल में कोहली ने हाफ सेंचुरी जड़ी थी. विराट टी20 विश्व कप का अपना चौथा सेमीफाइनल खेल रहे हैं.

कोहली 2012 से टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. 2014 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कोहली के बल्ले से 72 रन निकले थे जबकि 2016 टी20 वर्ल्ड कप के अंतिम 4 मैच में विराट ने विंडीज के खिलाफ नाबाद 89 रन की पारी खेली थी. 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में विराट के बल्ले से भी अर्धशतक निकला था. विराट इंग्लैंड के खिलाफ आउट होने के बाद खुद से भी नाराज दिखे.

कोहली का टी20 विश्व कप 2024 में प्रदर्शन
इस टी20 विश्व कप में कोहली ने आयरलैंड के खिलाफ एक रन बनाए जबकि पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. यूएसए के खिलाफ कोहली खाता भी नहीं खोल सके जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ 24 रन बनाकर आउट हुए. विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ 37 रन की पारी खेली वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीरो पर आउट हुए. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में यह दाएं हाथ का बल्लेबाज 9 रन बनाकर पवेलियन लौटा. भारतीय टीम फाइनल में पहुंच चुकी है जहां उसका सामना 29 जून को साउथ अफ्रीका से होगा.

Tags: Icc T20 world cup, India Vs England, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article