नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप में भारत की खराब बेहद शुरुआत रही. कप्तान रोहित शर्मा 9 रन बनाकर चलते बने तो ऋषभ पंत खाता भी नहीं खोल सके. मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव 3 रन ही बना सके. 34 रन पर 3 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही भारतीय टीम को विराट कोहली ने संभाला. उन्होंने 76 रन की खूबसूरत पारी खेल भारत को 176 रन तक पहुंचने में मदद की. यह टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर है.
महाराज ने दिया दोहरा झटका
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. रोहित का यह फैसला तब गलत साबित हुआ जब भारत ने 23 रन के भीतर दो विकेट गंवा दिए. केशव महाराज ने अपने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को आउट कर भारत को दोहरा झटका दिया. सूर्यकुमार यादव भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके. वे 4 गेंद पर 3 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. सूर्यकुमार को रबाडा की गेंद पर क्लासेन ने लपका.
अक्षर को प्रमोट करने का दांव चल गया
भारतीय टीम 34 रन पर 3 विकेट गंवाकर दबाव में आ चुकी थी. कप्तान रोहित शर्मा ने इस मौके पर बैटिंग लाइनअप में बदलाव कर अक्षर पटेल को पांचवें नंबर पर भेज दिया. रोहित का यह दांव चल गया. अक्षर ने 31 गेंद पर 47 रन की पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 4 छक्के और एक चौका लगाया.
अक्षर पटेल की इस पारी ने विराट कोहली को अपना स्वाभाविक खेल खेलने का मौका मिल गया. कोहली ने एक छोर संभाले रखा और 59 गेंद पर 76 रन की पारी खेलकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. उन्होंने इस पारी में 6 चौके और 2 चौके लगाए.
कोहली की पारी में दिखे कई रंग
विराट कोहली की इस पारी में कई रंग दिखे. उन्होंने पहले ओवर में मार्को यानसेन को 3 चौके मारकर जताया कि वे तेजी से खेलने के इरादे से उतरे हैं. लेकिन जब भारत ने 34 रन के भीतर 3 विकेट गंवा दिए तो कोहली ने अपना खेल बदल दिया. उन्होंने एक छोर संभालकर पहले भारत को 100 रन के पार पहुंचाया. जब एक बार यह तय हो गया कि भारत अब जल्दी आउट नहीं होगा तब कोहली ने फिर गियर बदला और तेजी से रन बनाए.
FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 21:20 IST