Last Updated:
Virat Kohli retirement: इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले विराट कोहली का टेस्ट फॉर्मेट छोड़कर चले जाना न सिर्फ भारतीय टीम के लिए झटका है बल्कि उनके फैंस भी इससे नाखुश हैं.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
हाइलाइट्स
- प्रेमानंद महाराज से मिलकर लौटे विराट कोहली
- एयरपोर्ट पर शख्स ने अचानक पूछा क्यों लिया संन्यास
- क्रिकेट का बायकॉट सुनने वाली बात पर चौंक गए विराट
नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर के जाने के बाद अपने कंधों पर टीम इंडिया के बैटिंग अटैक का बोझ उठाने वाले विराट कोहली के संन्यास के फैसले से हर कोई मायूस है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अनजान शख्स ने विराट कोहली को देखते ही ऐसी हरकत कर दी कि इंडियन क्रिकेटर हैरान रह गए.
एयरपोर्ट की घटना
दरअसल, 12 मई को विराट ने रिटायरमेंट की घोषणा की और 13 मई को वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंच गए. वहां से वापस लौटने के बाद जब उन्हें शाम को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया तो कैमरे के सामने एक फैन उनसे अचानक पूछ बैठा.
“सर आपने गलत किया.. रिटायरमेंट क्यों लिया आपने? अब हम क्रिकेट ही नहीं देखेंगे… आपके लिए मैं टेस्ट मैच देखता था.’ जब विराट ने कोई रिएक्शन नहीं दिया और अपनी पत्नी अनुष्का के साथ गाड़ी में जाकर बैठ गए तो फैन ने फिर कहा कि आपका इंतजार ODI में करेंगे. इसके बाद फैन ने ये भी कह डाला कि इस बार RCB जीतेगा.”
विराट को प्रैक्टिस मैच पसंद नहीं थे
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण की माने तो विराट कोहली ने कभी भी अभ्यास मैचों को ज्यादा पसंद नहीं किया और वह इसकी जगह नेट सत्र में समय बिताना चाहते थे. कोहली के कप्तानी के दिनों में भारतीय कोचिंग टीम के अहम सदस्यों में शामिल रहे अरुण ने कहा कि इस दिग्गज खिलाड़ी के साथ काम करना उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ पलों में से एक है.