4.5 C
Munich
Saturday, December 21, 2024

कोहली जैसे स्लेज करो और बैटिंग भी 'किंग' की तरह… 94 रन की पारी खेलने वाले पंड्या का मंत्र

Must read


नई दिल्ली. 18 साल के नित्या पंड्या का मंत्र बड़ा साफ है- विराट कोहली के जैसे स्लेज करो और बैटिंग भी ‘किंग’ की तरह करो. नित्या पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया की अंडर19 टीम के खिलाफ दूसरे यूथ टेस्ट में 94 रन की पारी खेली. नित्या की पारी की बदौलत भारत की अंडर19 टीम ने मैच के पहले दिन 5 विकेट पर 316 रन बनाए. नित्या पंड्या ने पहले यूथ टेस्ट मैच में 9 और 51 रन की पारियां खेली थीं.

18 साल के नित्या पंड्या, भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं. नित्या के कोच दिग्विजय ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से कहा, ‘जब वह बातें करता है तो अपना स्वाभाविक खेल खेलता है. वह आमतौर पर दबाव नहीं लेता, लेकिन पिछले मैच में नर्वस था. उसने बताया कि पिछले मैच में उसने एक ऐसी गेंद पर शॉट खेला, जो उसकी पहुंच से दूर थी. इसका मतलब है कि वह दबाव में था.’

दिग्विजय बताते हैं कि नित्या शुरू से ही विराट कोहली से प्रभावित रहा है. उन्होंने कहा, ‘मैदान पर लगातार बातें करना या स्लेज करना उसने कोहली को देखकर सीखा है. वह कोहली की तरह होना चाहता है. कोहली के जैसे शॉट खेलना, एग्रेसिव रहना… अगर वह मैदान पर शांत है तो समझ लीजिए कि वह उसका दिमाग कहीं और है.’

भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीमों के बीच चेन्नई में दूसरा यूथ टेस्ट खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने पहले दिन 5 विकेट पर 316 रन बनाए. नित्या पंड्या ने मैच में सबसे अधिक 94 रन बनाए. केपी कार्तिकेय ने 71 और निखिल कुमार ने 61 रन की पारी खेली. कप्तान सोहम पटवर्धम 61 रन बनाकर पहले दिन स्टंप्स के समय नाबाद थे. पहला यूथ टेस्ट मैच भारत ने 2 विकेट से जीता था.

Tags: India under 19, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article