विराट कोहली के बड़े भैया एक बिजनेसमैन हैं विकास कोहली छोटे भाई की तरह फिटनेस को दीवाने हैं
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आने वाले दिनों में सिर्फ टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. विराट ने टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 से ज्यादा रन बना चुके हैं. टीम इंडिया गुरुवार को बारबाडोस से इंडिया पहुंच गई. भारतीय टीम की चार्टर्ड विमान सुबह 6 बजकर 05 मिनट पर आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंची. वर्ल्ड चैंपियंस की एक झलक को पाने के लिए फैंस देर रात से एयरपोर्ट पर आना शुरू हो चुके थे. खिलाड़ियों के कई परिजन भी सुबह एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. उनमें विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली और बहन भावना कोहली भी शामिल थीं. कोहली ने अपने बड़े भैया और बहन को दखेकर उनके साथ फोटो क्लिक कराई. सभी बेहद खुश नजर आ रहे थे. लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि विराट के भैया क्या करते हैं. चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि विकास कोहली का प्रोफेशन क्या है.
दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट के अलावा विज्ञापन और अन्य बिजनेस से करोड़ों की कमाई करते हैं. चूंकि विराट क्रिकेट की वजह से साल के लगभग 10 महीने देश से बाहर रहते हैं. ऐसे में उनके कुछ बिजनेस को बड़े भाई विकास कोहली (Vikas Kohli) संभालते हैं. विकास बतौर मैनेजर विराट का साथ देते हैं. विकास करोड़ों का कारोबार संभालते हैं. वह One8 ब्रांड के मालिक हैं. ये एक रेस्टोरेंट चेन है. इसके पार्टनर विराट कोहली भी हैं. दिल्ली के आरके पुरम और एयरोसिटी में उनके One8 नाम से दो लग्जरी रेस्टोरेंट हैं. विकास कोहली इनसे जुड़े सभी काम खुद संभालते हैं.
पाकिस्तानी पैरेंट्स… बेल्जियम में बेटे का जन्म.. जिम्बाब्वे के लिए भारत के खिलाफ करेगा डेब्यू, दिलचस्प है ट्रिपल सेंचुरियन की कहानी
IND vs ZIM Head To Head: टीम इंडिया का जिम्बाब्वे के खिलाफ कैसा है टी20 में रिकॉर्ड, कौन किसपर भारी, जानें हेड टू हेड
महंगे कपड़े, जूते और घड़ी कैरी करते हैं विकास कोहली
अपने छोटे भाई विराट की तरह ही विकास भी फिटनेस को लेकर ज्यादा जागरूक हैं. विकास के सोशल मीडिया को देखें तो वह जिम में ज्यादा समय बिताते हैं. वह घूमने के बहुत शौकीन हैं. विकास की शादी चेतना कोहली से हुई है. दोनों का एक बेटा है. विराट अपने भतीजे आर्यन के बेहद करीब हैं. वह विराट का लाडला है. विकास का ड्रेस सेंस भी गजब का है. वह महंगे ब्रांड्स के जूते, घड़ियां आदि कैरी करते हैं. विराट ने 2008 में पिता को खो दिया था. जिसके बाद से उनके बड़े भाई और बहन ने उन्हें काफी सपोर्ट किया. विराट आज जिस मुकाम पर हैं उसमें बड़े भाई और बहन का अहम रोल रहा है.
विकास ने 2020 में खरीदी थी 2 करोड़ की कार
विकास कोहली लग्जरी कारों के बड़े शौकीन हैं. उन्होंने 2020 में लॉकडाउन में स्पोर्ट्स कार पोर्शे पेनामेरा टर्बो (Porsche Panamera Turbo) खरीदी थी. उस कार की कीमत करीब 2 करोड़ थी. विकास भी विराट की तरह क्रिकेट में करियर बनाना चाहते थे लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा हुआ था.
Tags: Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 16:11 IST