18.4 C
Munich
Wednesday, April 16, 2025

मुंबई में महाराजा की तरह खेले विराट, कोहली ने पूरे किए टी-20 में 13000 रन

Must read


Last Updated:

विराट कोहली ने मुंबई के मैदान पर इतिहास रचते हुए टी20 क्रिकेट में 13 हजार रनों के आंकड़े को पार कर लिया . कोहली ने इस मैच से पहले 402 मैचों में 12983 रन बनाए थे. मुंबई इंडियंस के खिलाफ जैसे ही विराट ने 17 रन …और पढ़ें

विराट कोहली पहले बने 13 हजारी, फिर खेली वानखेड़े के मैदान पर बड़ी पारी

नई दिल्ली.   एक बार फिर सुल्तान के सजदे में तमाम एक्सपर्ट्स के साथ साथ फैंस के सिर झुक गए. किंग के इस्तेकबाल के लिए एक बार फिर स्टेडियम में मौजूद हर शख्स कुसी छोड़कर खड़ा हो गया, तालियों का शोर पूरे मुंबई में सुना जा सकता था  क्योंकि एक और रिकॉर्ड इस चैंपियन बल्लेबाज के कदमों पर आ चुका था.

वानखेड़े का मैदान वैसे भी कई ऐतिहासिक लम्हों का गवाह बन चुका है और उसी कड़ी में 7 अप्रैल 2025 की तारीख भी जुड़ गई क्योंकि विराट पहले एसे भारतीय बन गए जिन्होंने 13000 टी-20 रन के आंकड़े को पार किया. विराट कोहली  ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है और वो भारत के पहले और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 13 हजार रनों का आंकड़ा पार किया है.

बोल्ट को भेजा बाउंड्री पार और रच दिया इतिहास 

मुंबई के खिलाफ विराट कोहली जब मैदान पर उतरे को उनको इस आंकड़ें को छून के लिए 17 रनों से लिए जरूरत थी. कोहली ने जैसे ही ट्रेंट बोल्ट की गेंद को बाउंड्री के पार भेजा, वैसे ही उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर किया.विराट कोहली ने इस मुकाबले से पहले 402 मैचों की 385 पारियों में 41.47 की औसत और 134.20 की स्ट्राइक रेट से 12983 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 98 अर्द्धशतक आए. विराट कोहली का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 122 का रहा.विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 13 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं. टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल, एलेक्स हेल्स, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड ने 13 हजार रनों का आंकड़ा पार किया है.

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 13000 रन 

  • 14562 – क्रिस गेल (381)
  • 13001* – विराट कोहली (386)
  • 13610 – एलेक्स हेल्स (474)
  • 13557-शोएब मलिक (487)
  • 13537 – किरोन पोलार्ड (594)

वानखेड़े के वीर बने विराट 

विराट-विराट के नारों के बीच आज जब किंग कोहली मैदान पर उतरे तो उनके तेवर ही कुछ और थे. दीपक चाहर के पहले ओवर की चौथी गेंद पर विराट ने जोरदार पुल शॉट खेलकर अपने इरादे जता दिए. अगले ही ओवर में बोल्ट की लगातार दो गेंदों पर दो चौके लगातार विराट ने 13 हजार के कीर्तिमान को पार किया. मैच में असली रोमांच तो तब आया जब विराट ने बुमराह का स्वागत मिड विकेट पर लगाए छक्के के साथ किया. ये शॉट मुंबई के लिए स्टेटमेंट था और बाकी के गेंदबाजों के लिए चुनौती. विराट ने सेंटनर, विग्नेश पुथुर विल जैक्स किसी को भी नहीं बख्शा और 29 गेंदों पर अपना अर्ध शतक पूरा किया. ये विराट का ही कहर था कि पहले पॉवर प्ले में विराट और पड्डीकल ने 76 रन बना दिए. विराट ने पड्डीकल के साथ दूसरे विकेट के लिए 52 गेंद पर 91 रन की साझेदारी की जिसकी वजह से आरसीबी 10 ओवर में 100 का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहा. विराट 67 रन बनाकर आउट हुए पर वो अपनी पारी के दौरान पूरा वर्चस्व दिखाने में कामयाब रहे.

homecricket

मुंबई में महाराजा की तरह खेले विराट, कोहली ने पूरे किए टी-20 में 13000 रन



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article