11.7 C
Munich
Sunday, October 20, 2024

27,000 रन… कोहली पार करने वाले हैं वो आंकड़ा जो दिग्गजों के लिए भी ख्वाब! रोहित शायद कभी ना छू सकें

Must read


नई दिल्ली. वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 से संन्यास लेने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर मैदान पर उतरने को तैयार हैं. भारत के ये दोनों दिग्गज श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे. गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद विराट-रोहित पहली बार किसी मुकाबले में उतरेंगे. विराट कोहली इस सीरीज के दौरान ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं, जो एक्टिव क्रिकेटर्स के लिए ख्वाब है.

साल 2008 में डेब्यू करने वाले विराट कोहली भारत के लिए अब तक कुल 530 मैच खेल चुके हैं. इनमें टेस्ट, वनडे-टी20 तीनों फॉर्मेट के मैच शामिल हैं. कोहली ने इन मैचों में 53.55 की औसत से 26,884 रन बनाए हैं. अगर वे श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 116 रन बनाते हैं तो उनके तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 27 हजार रन हो जाएंगे. यह वो आंकड़ा है, जो सिर्फ तीन दिग्गज सचिन तेंदुलकर (34357), कुमार संगकारा (28016) और रिकी पोंटिंग (27483) छू पाए हैं.

भारत को हराने के लिए श्रीलंका की मदद कर रहा भारतीय दिग्गज, राजस्थान रॉयल्स से नाता, जयसूर्या का खुलासा

एक्टिव क्रिकेटर्स की बात करें तो विराट कोहली के अलावा एक भी ऐसा बैटर नहीं है जिसने 20,000 रन भी बनाए हों. एक्टिव क्रिकेटर्स में विराट कोहली के बाद जो रूट (19,355) दूसरे और रोहित शर्मा (19,077) तीसरे नंबर पर हैं. जो रूट 33 साल के हैं. रोहित शर्मा की उम्र 37 साल है. अगर ये दोनों खिलाड़ी 40 साल की उम्र तक खेलें तो जो रूट के लिए तो यह संभव है कि वे 27 हजार रन बना लें. रोहित शर्मा के लिए यह टेढ़ी खीर लगती है.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अब तक कुल 480 मैच (टेस्ट, वनडे-टी20) खेल चुके हैं. उन्होंने इन मैचों में 43.25 की औसत से 19,077 रन बनाए हैं. उन्हें 27 हजार रन का आंकड़ा छूने के लिए 7923 रन और बनाने होंगे. रोहित जब से टीम इंडिया के नियमित सदस्य हुए हैं, तब से सालाना औसतन 1500 से 2000 रन तक बना रहे हैं. अगर रोहित इसी औसत से रन बनाते हैं तो भी उन्हें कम से कम 4 साल लगेंगे 27 हजार रन तक पहुंचने में.

रोहित शर्मा की क्लास को लेकर किसी को शंका नहीं है. इसके बावजूद पूरे भरोसे से यह नहीं का जा सकता कि कोई खिलाड़ी 40 साल की उम्र में भी वैसा ही प्रदर्शन करेगा, जैसा 30-35 साल में कर रहा था. हालांकि, क्रिकेट में भविष्यवाणी करना कभी भी समझदारी नहीं होती. रोहित शर्मा के फैंस उम्मीद कर ही सकते हैं कि उनका चहेता खिलाड़ी 25 हजार या 27 हजार रन का आंकड़ा जरूर छुएगा.

Tags: India Vs Sri lanka, Number Game, Rohit sharma, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article