2 C
Munich
Wednesday, January 8, 2025

27 हजार इंटरनेशनल रन… 30 शतक, टेस्ट में 9 हजार का आंकड़ा, कोहली एक साथ तोड़ सकते हैं कई रिकॉर्ड, सचिन-ब्रेडमैन के रिकॉर्ड होंगे ध्वस्त

Must read


नई दिल्ली. बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में बेशक विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा, लेकिन कानपुर टेस्ट मैच में वह इसकी भरपाई करना चाहेंगे. शुक्रवार से ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में विराट का बल्ला अगर चल निकला तो फिर दिग्गज सचिन तेंदुलकर और डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड चकनाचूर हो जाएगा. कोहली ने इसके लिए जमकर तैयारी भी की है. वैकल्पिक नेट सेशन में भी विराट प्रैक्टिस करते हुए दिखे. चेन्नई में 280 रन से पहला टेस्ट जीतकर भारतीय टीम कानपुर पहुंची है जहां वह दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में क्लीनस्वीप करना चाहेगी. कोहली पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में छह और दूसरी पारी में 17 रन बनाने में सफल रहे थे. ऐसे में 27 सितंबर से खेले जाने वाले कानपुर टेस्ट मैच में सबकी नजरें इस दिग्गज बल्लेबाज पर रहेगी.

35 साल के विराट कोहली (Virat Kohli) कानपुर में 35 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस दौरान वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. सचिन ने यह उपलब्धि 623 इंटरनेशनल पारियों में हासिल की थी वहीं विराट 593 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 26965 रन बना चुके हैं.

युवराज सिंह का पीछा करते जब बस से कैनबरा पहुंची एक्ट्रेस, जताई 1 ख्वाहिश, क्रिकेटर ने कहा- ‘करियर पर ध्यान दो’

आकाश दीप के लिए ट्रांसलेटर बने अश्विन, विराट को बोल्ड कर बच्चों की तरह झूमने लगे अक्षर, बड़ी पारी खेलने को बेताब विराट- रोहित

सर डॉन ब्रेडमैन को पछाड़ देंगे कोहली
विराट कोहली ग्रीनपार्क स्टेडियम में अगर शतक जड़ने में कामयाब हो जाते हैं तो फिर वह सर डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ देंगे. वर्तमान में कोहली और ब्रेडमैन के एक समान 29-29 टेस्ट शतक हैं. विराट अगर 129 रन बनाते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 9 हजार रन पूरा कर लेंगे. टेस्ट क्रिकेट में वह नौ हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे. कोहली से पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ इस काम को अंजाम दे चुके हैं.  विश्व क्रिकेट में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वह 17वें बल्लेबाज बन जाएंगे.

1000 चौके पूरा कर सकते हैं कोहली
विराट कोहली के नाम 114 टेस्ट मैच में 993 चौके दर्ज हैं. वह सात चौके जड़ते ही एक हजार क्लब में शामिल हो जाएंगे. फील्डिंग में कोहली धमाल मचा सकते हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अभी तक 113 कैच लपके हैं. अगर वह कानपुर टेस्ट में दो कैच और लपक लेते हैं तो वह दिग्गज सचिन को पीछे छोड़ देंगे. इस लिस्ट में वह तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे. टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले भारतीयों में राहुल द्रविड़ पहले जबकि वीवीएस लक्ष्मण दूसरे नंबर पर हैं. द्रविड़ ने 210 कैच लपके हैं जबकि लक्ष्मण ने 135 कैच लपके थे.

Tags: India vs Bangladesh, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article