8.4 C
Munich
Sunday, October 6, 2024

'ठीक है लेकिन…' कोहली के संन्यास पर बचपन के कोच का आया रिएक्शन, फैंस मायूस

Must read


हाइलाइट्स

विराट ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा कोच राजकुमार शर्मा के पास रात से फोन कॉल्स आ रहे

नई दिल्ली. दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. कोहली के इस फैसले पर उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का रिएक्शन आया है. विराट ने टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. कोहली का कहना है कि यही वो समय है जब उन्हें इस फॉर्मेट को गुड बाय कह देनी चाहिए. विराट का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है. वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रोहित के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं. कोहली के कोच ने कहा कि विराट ने बहुत बड़े मौके पर संन्यास का ऐलान किया है. सभी फैंस निराश हैं और मुझे रात से ही इतने फोन कॉल आ चुके हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup) फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 76 रन की पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. कोहली ने मैच के बाद कहा कि यह टी20 विश्व कप इस फॉर्मेट में उनकी आखिरी सीरीज थी. अब युवाओं को वह मौका देना चाहते हैं. राजकुमार शर्मा ने सबसे पहले भारतीय टीम की जीत पर बधाई दी है. उन्होंने कहा, ‘ सबसे पहले मैं विश्व चैंपियन बनने पर पूरी टीम और देशवासियों को बधाई देता हूं. विराट ने बहुत अच्छे समय पर रिटायरमेंट लिया है. भारत वर्ल्ड कप जीता है और फाइनल में वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे. बहुत बड़ा लम्हा है और उन्होंने उंचाई पर रहते हुए इस फॉर्मेट को अलविदा कहा है.’

‘सरपट दौड़ने वाले घोड़े की तरह…’ कोहली- रोहित के बाद रवींद्र जडेजा ने भी T20I से लिया संन्यास

WATCH: रोहित शर्मा ने घास खाकर मनाया वर्ल्ड चैंपियन बनने का जश्न, ऐतिहासिक जीत के बाद पिच पर लहराया तिरंगा

‘हमें आपकी जरूरत है’
टी20 विश्व कप जीतने के बाद विराट सहित टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इमोशनल हो गए. उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक रहे थे. राजकुमार शर्मा ने आगे कहा, कोहली के संन्यास के ऐलान के बाद सभी फैंस बहुत निराश हैं और मुझे रात से फोन कॉल्स आ रहे हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. लेकिन यही बात अच्छी है कि उन्होंने एक उदाहरण सामने रखा है कि आप उस टाइम पर इस फॉर्मेट को छोड़ रहे हैं जब लोग कह रहे हैं कि आपको अभी नहीं छोड़ना चाहिए और हमें आपकी जरूरत है. यह एक अच्छा फैसला है.’

कोहली ने सूर्या को छोड़ा पीछे
विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 16वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. उन्होंने इस दौरान सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ा जो इस फॉर्मेट में 15 बार इस अवॉर्ड से सम्मानित किए जा चुके हैं. विराट ने 125 टी20 इंटरनेशनल मैचों में यह कारनामा किया जबकि सूर्या ने 68 टी20 मैचों में 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने की उपलब्धि हासिल की थी.

Tags: Icc T20 world cup, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article