3.2 C
Munich
Friday, January 3, 2025

नजरें दे रही है धोखा, क्या इसीलिए विराट-रोहित खो रहें है रन बनाने का मौका ?

Must read


नई दिल्ली. बिना सही हैंड एंड आई क्वॉर्डिनेशन यानि आंख और हाथ के सही समनव्य के बिना आप बड़े बल्लेबाज नहीं बन सकते.  बढ़ती उम्र के साथ रिफ्लैक्सेस और आई एंड हैंड क्वॉर्डिनेशन पर असर पड़ने लगता है जिसका सीधा असर आपकी बल्लेबाजी पर पड़ता है. विराट कोहली और रोहित शर्मा जिस तरह पिछली 9 टेस्ट पारियों में आउट हुए उससे उनके आउट आफ फॉर्म में होने के साथ साथ इस बात पर भी सवाल खड़े होने लगे है कि कही बढ़ती उम्र की वजह से दोनों की हैंड एंड आई क्वॉर्डिनेशन कहीं धीमा  तो नही हो रहा.

पुणे टेस्ट में कॉमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने तो यहां तक कह दिया कि विराट गेंद की लेंथ को पिक नही कर पा रहे जिसकी वजह से वो लगातार एक जैसी गलती करके आउट हो रहे है. विराट हो या रोहित जिस तरह से दोनों बल्लेबाज घरेलू सीरीज में आउट  हो रहे है उससे सवाल उठना तो लाजिमी है. पिछली 8 पारियों में विराट और रोहित के आउट होने के पैटर्न को ध्यान से विशलेण करेंगे तो पाएगें कि दोनों का फेल होना एक साथ शुरु हुआ है जिसको आप इत्तेफाक नही कह सकते. रोहित इस वक्त 37 साल के है और विराट 36 साल है. ये  उम्र का वही पड़ाव है जहां से एक बल्लेबाज खुद में हो रहे बदलाव को महसूस कर सकता है.

क्या कमजोर नजरें हैं खराब फॉर्म की वजह ?

पलक झपकने से पहले ये तय करना कि शॉट खेलना है डिफेंस करना है या गेंद को छोड़ देना है आसान नहीं होता . यानि आखों जो पकड़ती है आप वैसे ही बल्लेबाजी में रिएक्ट करते है . बांग्लादेश  के खिलाफ सीरीज से रोहित शर्मा और विराट का फेल होना या यू कहें लेंथ को जज ना कर पाना  शुरु हुआ था जो आज तक जारी है.विराट ने पिछली 8 पारियों में 26.7 की औसत से 275 रन बनाए है और शतक के  आने का अभी भी इंतजार है. कुछ ऐसा ही हाल कप्तान रोहित का हाल तो ओर भी बुरा है. रोहित ने भी 8 पारियों में कुल 101 रन बनाए हैं. दोनों बल्लेबाज इस दौरान सिर्फ एक-एक अर्धशथक जमाया है. आई एंड हैंड क्वॉर्डिनेशन किसी भी टॉप आर्डर के बल्लेबाज के लिए बहुत जरूरी है . सबसे बड़ी मिसाल विरेंद्र सहवाग है जिनकी आंखे जैसे कमजोर हुई वैसे ही उनकी बल्लेबाजी पर उसका असर नजर आने लगा था.

भारत को स्लो और लो पिच पर विराटऔर रोहित ना चल पाना खतके की घंटी है क्योंकि इस साल टीम इंडिया WTC चैंपियनशिप के फाइनल के अगले पढ़ाव में आस्ट्रेलिया से उनके ही मैदान पर भिड़ना है जहां की तेज पिचों पर बल्लेबाजी करने के लिए सही हैंड एंड आई  क्वॉर्डिनेशन चाहिए जिसकी तैयारी फिलहाल अधूरी नजर आ रही है.

Tags: India vs new zealand, Sanjay Manjrekar, Team india, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article