15.4 C
Munich
Friday, July 5, 2024

सेमीफाइनल में जमकर बोलता है विराट कोहली का बल्ला, रिकॉर्ड दे रहे गवाही

Must read


हाइलाइट्स

कोहली 3 सेमीफाइनल खेल चुके हैं विराट का बल्ला सेमीफाइनल में जमकर हल्ला बोलता है

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. विराट इस विश्व कप में दो बार शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे हैं. उनके नाम टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन है लेकिन वर्तमान में वह बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. अमेरिका और विंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में विराट के बल्ले से अभी तक 66 रन निकले हैं. वो भी 11 के खराब औसत से . इस दौरान कोहली का स्ट्राइक रेट 100 का रहा है. हालांकि विराट के सेमीफाइनल के आंकड़ें को देखें तो वो बेजोड़ हैं. कोहली ने अभी तक टी20 विश्व कप में 3 सेमीफाइनल खेले हैं और तीनों में उनके नाम अर्धशतक हैं.

विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के 3 सेमीफाइनल मैचों में कुल 211 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 161 से उपर का रहा है जबकि औसत 211 रही है. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 89 रन रहा है. 2014 टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 44 गेंदों पर नाबाद 72 रन ठोके थे. तब भारतीय टीम 173 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. उस मैच में विराट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. इसके अलावा वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे थे.

Ind vs Eng Guyana Weather: गयाना में बारिश के बाद धूप खिली, रद्द होगा मैच तो कौन जाएगा फाइनल में?

आईसीसी टूर्नामेंट में टीम ने किया सबसे घटिया प्रदर्शन… 12 घंटे के भीतर हुए 2 इस्तीफे, जयवर्धने के बाद हेड कोच ने भी छोड़ा पद

2016 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 47 गेंदों पर 89 रन ठोके थे. एक बार फिर वह टॉप स्कोरर रहे थे. हालांकि इस मैच में विंडीज ने 193 रन का टारगेट आसानी से चेज कर लिया था. हालांकि यहां भी वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. वह लगातार दूसरी बार इस अवॉर्ड के लिए चुने गए थे.

दो साल पहले यानी 2022 में विराट केाहली ने सेमीफाइनल में फिर हाफ सेंचुरी जड़ी. हालांकि उन्होंने यहां बहुत धीमी हाफ सेंचुरी जड़ी थी. उन्होंने 40 गेंदों पर पचासा जड़ा था. इस समय उनके लिए अभी तक यह टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा है. यही वो सेमीफाइनल था जहां वह आउट हुए. इससे पहले दोनों बार वह नाबाद लौटे थे.

Tags: Icc T20 world cup, IND vs ENG, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article