Last Updated:
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली कराची स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं. 32 साल की एक्ट्रेस की मौत ने पूरी इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है.
हुमैरा असगर अली पाकिस्तान की यंग एक्ट्रेसेस में से एक थीं.
नई दिल्ली. पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जो होश उड़ाने वाली है. 32 साल की यंग एक्ट्रेस हुमैरा असगर इस दुनिया को अलविदा कह गईं. हैरान करना वाली ये बात है कि हुमैरी की मौत 2 हफ्ते पहले ही हो गई थी, लेकिन आस-पास रहने वालों को इसकी भनक तक नहीं लगी. पुलिस को सड़ी-गली हालत में एक्ट्रेस का शव मिला है. हुमैरा पाकिस्तानी रियलिटी शो ‘तमाशा घर‘ और फिल्म ‘जलाईबी‘ के लिए फेमस थीं.
सड़ चुका था एक्ट्रेस का शव
पुलिस के मुताबिक, एक्ट्रेस का शव जब बरामद किया गया, वह काफी सड़ चुका था. डीआईजी सैयद असद रजा ने पाकिस्तानी मीडिया को हुमैरा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ताला तोड़कर घर में दाखिल हुई.अंदर हुमैरा का शव सड़ी-गली हालत में मिला.
जांच में जुटी पुलिस, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मातम
हुमैरा असगर अली की मौत के बाद पुलिस ने लोगों को अटकलों से बचने की सलाह दी है और कहा है कि उनकी मौत की जांच अभी जारी है और जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. दूसरी तरफ हुमैरा की मौत की खबर से पूरी पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मातम पसर गया है.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें