नई दिल्ली. नेटफ्लिक्स और YRF एंटरटेनमेंट की “विजय 69” का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया था. इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अपने बहुमुखी अभिनय के लिए प्रसिद्ध अनुपम खेर ने बताया कि उनका नया प्रोजेक्ट ‘विजय 69’ उनके लिए बहुत खास है, जो उनकी माँ दुलारी को समर्पित है. यह फिल्म एक 69 साल के ऐसे शख्स के जीवन पर है जो असंभव को संभव बनाने की चाह रखता है.
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विजय 69’को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म की कहानी भी दिल को छू लेने वाली है. ‘विजय 69’ में अनुपम खेर 69 साल के व्यक्ति के रोल में नजर आएंगे, जो उम्र में इस पड़ाव में ट्रायथलॉन कॉम्पिटिशन में भाग लेने का फैसला करता है. एक्टर ने अपनी इस फिल्म को अपनी मां दुलारी की ट्रिब्यूट किया है.
‘छोटी बच्ची हो क्या? ‘हीरोपंति’ स्टार टाइगर श्रॉफ ने जीता फैंस का दिल, डिमांड पर सुनाया पसंदीदा डायलॉग
जो कुछ हूं मां की वजह से हूं…
हाल ही में अनुपम खेर ने बताया है, ‘विजय 69 मेरी माँ दुलारी को मेरा ट्रिब्यूट है. उनके जीवन के प्रति जोश और हर दिन को खुलकर जीने का जुनून मुझे आज भी प्रेरित करता है. आज जो कुछ भी हूँ, वह उन्हीं की वजह से हूं. मेरे अंदर का कभी हार न मानने वाला जज्बा उनकी ही देन है. उन्होंने मुझे सिखाया कि चाहे जो भी हो, कभी पीछे मत हटो.’
anupampkher
मेरी सफलता मां की देन है
अपनी बात आगे रखते हुए उन्होंने कहा, ‘स्क्रिप्ट पढ़ते ही मुझे अपनी मां का ख्याल आया और मैं इस फिल्म में काम करने के लिए इसलिए राजी भी हुआ. हर दिन सेट पर मैंने उनकी सीख का पालन किया है, कभी हार मत मानो, खुद पर भरोसा रखो, और हर परिस्थिति में आगे बढ़ते रहो. यह फिल्म मेरी मां और उनके जैसे तमाम अनदेखे नायकों को समर्पित है, जो रोज अपने संघर्षों से लड़ते हैं. मेरी सबसे बड़ी गुरु वही रही हैं, और मेरी सफलता उन्हीं की देन है.’
बता दें कि विजय 69 का प्रीमियर 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर होगा और इसमें अनुपम खेर ने अपनी मां के प्रति अपने प्यार और सम्मान को पर्दे पर उतारा है.
Tags: Anupam kher, Bollywood news
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 15:51 IST