15.4 C
Munich
Wednesday, July 16, 2025

तुषार कपूर का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, 'गोलमाल' एक्टर ने जारी किया बयान- 'छेड़छाड़ हुई है…'

Must read


नई दिल्ली: एक्टर तुषार कपूर बीते कुछ वक्त से लाइमलाइट से दूर थे, लेकिन फिल्मी परिवार से होने की वजह से वे लोगों का ध्यान खींचते रहे हैं. उन्होंने अब फैंस के साथ एक अपडेट शेयर किया है. ‘गोलमाल’ स्टार ने बताया कि उनके पब्लिक और प्राइवेट फेसबुक अकाउंट हैक हो गए हैं, जिसकी वजह से वे पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं थे.

तुषार कपूर ने पोस्ट में अपने फॉलोअर्स को भरोसा दिया कि उनकी टीम स्थिति को ठीक करने में लगी है और उन्हें जल्द ही अपने अकाउंट का एक्सेस मिल जाएगा. एक्टर के अपने मैसेज में लिखा है, ‘सभी को नमस्कार, मैं आपको बताना चाहता हूं कि मेरा पब्लिक और प्राइवेट फेसबुक अकाउंट के साथ छेड़छाड़ हुई है, जिसकी वजह से मैं सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं था. मैं और मेरी टीम हालात पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही है. हम आपके धैर्य और समझ की सराहना करते हैं और जल्द ही आप सभी के साथ फिर से जुड़ने की उम्मीद करते हैं. आपके लगातार सपोर्ट के लिए शुक्रिया.’

(फोटो साभार: Instagram@tusshark89)

तुषार सीरीज ‘दस जून की रात’ में आ रहे नजर
तुषार कपूर अपने ओटीटी डेब्यू ‘दस जून की रात’ से सुर्खियां बटोर रहे हैं. एक्टर ने अपने करियर पर ध्यान देते हुए बताया कि एक स्थापित फिल्मी परिवार से होने के बावजूद उन्हें कैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने पूरे करियर में काफी आलोचनाएं सहीं, लेकिन फिर भी इंडस्ट्री में मिले मौकों के लिए आभार जताया.

1 बेटे के पिता हैं तुषार कपूर
तुषार कपूर की पहली फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ हिट रही थी, फिर भी कई लोगों ने उनकी प्रतिभा पर सवाल उठाए. ‘क्या कूल हैं हम’ और ‘गोलमाल’ जैसी कॉमेडी फिल्मों में अपनी एक्टिव का भी लोहा मनवाया, मगर उन्हें कमतर ही आंका गया. गौरतलब है कि तुषार कपूर दिग्गज एक्टर जितेंद्र के बेटे और फिल्म निर्माता एकता कपूर के भाई हैं. तुषार अब फिल्म निर्माण के काम से भी जुडे़ हैं. उन्होंने अपने बैनर ‘तुषार एंटरटेनमेंट हाउस’ के तहत 2017 की फिल्म ‘लक्ष्मी’ को कोप्रोड्यूस किया था. वे 2016 में तब सुर्खियां आए, जब वे सरोगेसी के जरिये बेटे लक्ष्य के पिता बने.

Tags: Tusshar Kapoor



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article