20.4 C
Munich
Friday, July 18, 2025

खून से लथपथ टाइगर श्रॉफ, Baaghi 4 के फर्स्ट लुक पोस्टर में दिखा फुल स्वैग, इस दिन थिएटर्स में रिलीज होगी फिल्म

Must read


नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर बागी बनकर तहलका मचाते नजर आएंगे. मेकर्स ने ‘बागी 4’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें टाइगर श्रॉफ के लुक की भी झलक देखने को मिल रही है. वह पॉपुलर कैरेक्टर रॉनी के किरदार में दिख रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

फर्स्ट लुक पोस्टर में देखा जा सकता है कि टाइगर श्रॉफ खून से लथपथ हैं और वह कमोड पर बैठे हुए हैं. टाइगर श्रॉफ ने एक हाथ में धारदार हथियार तो दूसरे हाथ में शराब की बोतल पकड़ रखी है. मुंह में सिगरेट दबाए हुए वह नजर आ रहे हैं. उसके सामने फर्श पर लाशें पड़ी हैं, जबकि पीछे की दीवारों पर खून के छींटे हैं. टाइगर के ठीक ऊपर की दीवार पर 4 उकेरा गया है. ‘बागी 4’ के पोस्टर पर लिखा है, ‘इस बार, वह पहले जैसा नहीं है.’





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article