Last Updated:
Suniel Shetty React On Paresh Rawal: प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘हेरा फेरी 3’इन दिनों विवादों में है. फिल्म से परेश रावल के हटने की बात सामने आते ही सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फेल गई. अब सुनी…और पढ़ें
परेश रावल ने भी किया खुलासा
हाइलाइट्स
- सुनील शेट्टी ने कहा परेश रावल के बिना ‘हेरा फेरी 3’ नहीं बन सकती.
- अक्षय कुमार ने परेश रावल को 25 करोड़ का नोटिस भेजा.
- परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने का कारण नहीं बताया.
नई दिल्ली. सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ से परेश रावल के एग्जिट होने की खबर आने के बाद ही बवाल मचा हुआ है. अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने एक्टर को 25 करोड़ रुपये का नोटिस भी भेज दिया. इन सबके बाद भी फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि राजू भैया की हेरा फेरी 3 में वापसी हो सकती है. इस पर अब सुनील शेट्टी का बयान सामने आया है.
बीते कुछ समय से प्रियदर्शन का बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा है. उनका कहना था कि फिल्म पर अक्षय का पैसा लगा है, तो उनका पूरा हक है कि वह इस पर एक्शन लें. अब बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने परेश रावल के ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने के फैसले पर रिएक्ट किया है. उन्होंने हैरानी जताते हुए बताया कि वह, अक्षय कुमार और परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ के लिए बहुत पहले ही एक प्रोमो शूट किया था.उनके बिना तो ये फिल्म बन ही नहीं सकती.
बाबू भैया के NO के बाद मचा घमासान, अक्षय ने परेश रावल को भेजा 25 करोड़ का नोटिस? अब प्रियदर्शन का बड़ा खुलासा
परेश रावल के बिना नहीं बन सकती फिल्म
परेश रावल ने प्रियदर्शन की ‘हेरा फेरी 3’ फिल्म को अचानक छोड़कर सभी को चौंका दिया. यहां हैरान करने वाली बात ये है कि उनके फिल्म छोड़ने के बारे में खुद अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को भी नहीं पता था. अब सुनील शेट्टी ने परेश रावल के इस बड़े फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा है कि वह और अक्षय कुमार इस बारे में कुछ नहीं जानते हैं.एएनआई न्यूज के मुताबिक सुनील ने कहा , ‘यह मेरे लिए बहुत बड़ा झटका है और मैं पूरी तरह से टूट गया हूं, अगर कोई ऐसी फिल्म थी जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था, तो वह हेरा फेरी थी… यह 100% परेश रावल के बिना नहीं बन सकती, यह 99% मेरे और अक्षय के बिना बन सकती है… अगर राजू और श्याम को बाबू भैया जमकर नहीं पीटते तो ये फिल्म हिट ही नहीं हो सकती थी.’
(फोटो साभार: @ANI)
परेश रावल ने खुद उगल दिया सच
आज यानी मंगलवार को खबर आई कि परेश रावल को अक्षय ने अपने प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स के जरिए 25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है. मिड डे ने परेश रावल से बातचीत के बाद और फिल्म छोड़ने की वजह पूछी. इस दौरान परेश रावल ने खुलकर कुछ नहीं कहा.लेकिन उन्होंने ये जरूर माना कि उनके फैसले से कई लोगों को झटका लगा है.उन्होंने कहा कि मेरे इस फैसले से कई लोगों को झटका लगा होगा.लेकिन ये हकीकत है कि मैं इसलिए बाहर हो गया क्योंकि आज मुझे महसूस नहीं होता कि मैं इसका हिस्सा हूं.’