7.2 C
Munich
Saturday, September 14, 2024

हर महीने वायरल होते हैं गांव में रहने वाले इस युवक के वीडियो, देखकर भावुक हो जाते हैं लोग, जानें क्या है खास

Must read


विशाल कुमार/छपरा: देश के अलग-अलग इलाकों में लोग वीडियो बनाकर उन्हें अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हैं. इनमें से कुछ लोग जहां व्यूज ना मिलने पर कुछ समय में किसी दूसरे काम में लग जाते हैं वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिनके वीडियो काफी ज्यादा वायरल होते हैं. ऐसे ही बिहार के छपरा के एक युवा के वीडियो भी काफी ज्यादा वायरल होते हैं. आज हम आपको उसी युवा के बारे में बताने जा रहे हैं कि उन्होंने वीडियो बनाने की शुरुआत कैसे की और किस टॉपिक पर वीडियो बनाकर वायरल होते हैं.

छपरा के सुजीत सतरंगी के वीडियो फेसबुक और यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं. सुजीत एक किसान के बेटे हैं. उनके वीडियो को हर महीने 2 मिलियन यानी 20 लाख से अधिक लोग देखते हैं. जिस युवक को सुजीत सतरंगी के नाम से लोग फेसबुक, यूट्यूब और अन्य सोशल साइट पर देखते हैं वह छपरा जिले के डेरनी के रहने वाले हैं. कई अन्य लोगों की तरह सुजीत सोशल मीडिया पर अश्लीलता और फूहड़ता वाले वीडियो नहीं बनाते हैं.

इन टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं सुजीत
सुजीत आज के समय में ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही घटनाओं पर आधारित पारिवारिक सामाजिक वीडियो बनाते हैं. उनके वीडियो में दिखाया जाता है कि एक पुत्र मोबाइल देखने की चक्कर में अपने पिता के साथ कैसे व्यवहार कर रहा है, जब एक बेटा दूसरे प्रदेश में कमाने जाता है तो घर के लोगों के बीच कैसी पीड़ा होती है, छोटी सी बात को लेकर दो भाईयों के बीच कैसे मतभेद होता है. सुजीत इस तरह के सामाजिक मुद्दों पर वीडियो बनाते हैं. उनके वीडियो देखकर लोग भावुक भी हो जाते हैं.

सुजीत सतरंगी अपने वीडियो में ग्रामीण परिवेश को दिखाते हैं. इससे लोग उनके वीडियो से काफी प्रभावित होते हैं. सुजीत अपने वीडियो से लोगों को एक अच्छा संदेश देने का काम करते हैं.

ऐसे हुई थी वीडियो बनाने की शुरुआत
सुजीत सतरंगी ने बताया कि उनके पिताजी एक किसान हैं. खेती गृहस्थी से जो होता है उसी से घर खर्च चलता है. उन्होंने बताया कि उनके पास एक सामान्य मोबाइल है जिससे उन्होंने वीडियो बनाने का काम शुरू किया. उनका पहला वीडियो ही खूब वायरल हुआ. उसके बाद लोग और वीडियो बनाने को बोलने लगे. उसी समय से सुजीत वीडियो बनाते गए और वायरल होते रहे.

सुजीत कहते हैं कि उनके वीडियो में अश्लीलता नहीं रहती. सभी वीडियो पारिवारिक होते हैं. उन्होंने बताया कि उनके वीडियो को पहले परिवार के सभी लोग देखते हैं और उसके बाद वह वीडियो को सोशल मीडिया पर डालते हैं. सुजीत ने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि वह अपने वीडियो के जरिए लोगों को अच्छा संदेश दें. उन्होंने कहा कि उनके वीडियो को लोग खूब पसंद करते हैं जिससे उनका हौसला बढ़ता है. सुजीत का कहना है कि आगे लोगों को और बेहतर वीडियो उनके चैनल पर देखने के लिए मिलेंगे.

Tags: Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article