Last Updated:
Janhvi Kapoor Sridevi Old Video : सोशल मीडिया पर एक पुराने इवेंट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें छोटी सी बात पर जाह्नवी कपूर झिझकती हैं और श्रीदेवी सबको हंसाते हुए माहौल को मजेदार बना देती हैं. श्रीदेवी ने तब…और पढ़ें
2012 में स्टेज पर फंसी थीं जाह्नवी…(फोटो साभार- File Photo)
हाइलाइट्स
- जाह्नवी कपूर का वीडियो वायरल
- जाह्नवी को हिंदी बोलते देख हंसीं श्रीदेवी
- 2012 में स्टेज पर फंसी थीं जाह्नवी
जाह्नवी जैसे ही हिंदी में हिचकिचाने लगीं, श्रीदेवी ने तुरंत माइक लिया और मुस्कुराते हुए कहा- प्लीज इसे हिंदी में बात मत करने दो, क्योंकि मैं इसका मजाक उड़ाती हूं. उन्होंने मजाकिया लहजे में जाह्नवी की हिंदी बोलने की नकल की, जिससे पूरा माहौल खुशनुमा हो गया. ये पल दिखाता है कि श्रीदेवी न सिर्फ एक सशक्त कलाकार थीं, बल्कि एक हंसी-मजाक पसंद करने वाली मां भी थीं.
फिल्मी विरासत का हिस्सा
मां से तुलना पर जाह्नवी का जवाब
जाह्नवी कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
‘परम सुंदरी’ (सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ)
‘RC16’ (तेलुगु स्टार राम चरण के साथ)
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ (वरुण धवन के साथ)
इन फिल्मों से जाह्नवी को अलग-अलग जॉनर में खुद को साबित करने का मौका मिलेगा.