16 C
Munich
Thursday, July 10, 2025

जब हिंदी बोलने में फंसीं जाह्नवी कपूर, मां श्रीदेवी ने ली बेटी की चुटकी, 12 साल पुराना वीडियो हुआ VIRAL

Must read


Last Updated:

Janhvi Kapoor Sridevi Old Video : सोशल मीडिया पर एक पुराने इवेंट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें छोटी सी बात पर जाह्नवी कपूर झिझकती हैं और श्रीदेवी सबको हंसाते हुए माहौल को मजेदार बना देती हैं. श्रीदेवी ने तब…और पढ़ें

2012 में स्टेज पर फंसी थीं जाह्नवी…(फोटो साभार- File Photo)

हाइलाइट्स

  • जाह्नवी कपूर का वीडियो वायरल
  • जाह्नवी को हिंदी बोलते देख हंसीं श्रीदेवी
  • 2012 में स्टेज पर फंसी थीं जाह्नवी
नई दिल्ली : 2012 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जाह्नवी कपूर अपनी मां और बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ मौजूद थीं. ये वो समय था जब जाह्नवी कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा था और स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं. इवेंट के दौरान एक पत्रकार ने जाह्नवी से हिंदी में बात करने को कहा, लेकिन वो हिंदी भाषा को लेकर थोड़ी असहज नजर आईं. उन्होंने कहा, ‘हिंदी में? मुझे अभी पता नहीं, मैं अभी स्कूल में पढ़ाई कर रही हूं.’ उनका ये कमेंट कैमरे में कैद हो गया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर दोबारा वायरल हो रहा है.

जाह्नवी जैसे ही हिंदी में हिचकिचाने लगीं, श्रीदेवी ने तुरंत माइक लिया और मुस्कुराते हुए कहा- प्लीज इसे हिंदी में बात मत करने दो, क्योंकि मैं इसका मजाक उड़ाती हूं. उन्होंने मजाकिया लहजे में जाह्नवी की हिंदी बोलने की नकल की, जिससे पूरा माहौल खुशनुमा हो गया. ये पल दिखाता है कि श्रीदेवी न सिर्फ एक सशक्त कलाकार थीं, बल्कि एक हंसी-मजाक पसंद करने वाली मां भी थीं.

फिल्मी विरासत का हिस्सा

मां से तुलना पर जाह्नवी का जवाब

एक इंटरव्यू में जब जाह्नवी से उनकी मां से तुलना पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- मैं उनकी बेटी हूं, तो जाहिर है कि मैं उनसे मिलती-जुलती दिखूंगी. लेकिन मेरी मां ने जो मुकाम पाया, वो किसी और के लिए पाना बहुत मुश्किल है. मैं चाहती हूं कि मैं भी उनके फैंस को अपनी मेहनत से खुश कर सकूं. ये बयान बताता है कि जाह्नवी अपनी पहचान खुद बनाना चाहती हैं, जबकि वो अपनी मां की विरासत को भी आदर देती हैं.

जाह्नवी कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

जाह्नवी कपूर धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपनी जगह मजबूत कर रही हैं. उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में शामिल हैं:

‘परम सुंदरी’ (सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ)
‘RC16’ (तेलुगु स्टार राम चरण के साथ)
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ (वरुण धवन के साथ)

इन फिल्मों से जाह्नवी को अलग-अलग जॉनर में खुद को साबित करने का मौका मिलेगा.

homeentertainment

जब हिंदी बोलने में फंसी जाह्नवी कपूर, मां श्रीदेवी ने ली बेटी की चुटकी.. VIDEO



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article