नई दिल्ली. कमल हासन की बेटी और एक्ट्रेस श्रुति हासन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपने एक्टिंग सफर की बात हो या फिर बीमारी से डील करने का तरीका श्रुति हसन हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने मेरिकी रैपर लिल नैस एक्स के ‘ओल्ड टाउन रोड’ ट्रैक को अपने अंदाज में गाया जिसकी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक झलक भी साझा की है.
सोशल मीडिया पर अपने निजी और काम से जुड़े पोस्ट अक्सर साझा करने वाली एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक मोनोक्रोम वीडियो साझा कर कैप्शन में लिखा, ‘ओरिजिनल गानों के बीच जैम कवर कर रही हूं. अब तक के सबसे बेहतरीन और प्यारे लड़कों के साथ जैमिंग करना मिस कर रही हूं.’
वीडियो में ब्लैक आउटफिट के साथ बेसबॉल कैप में श्रुति हासन माइक पकड़कर अमेरिकी रैपर लिल नैस एक्स का ‘ओल्ड टाउन रोड’ गाने को जोशीले अंदाज में गाते नजर आईं. ‘ओल्ड टाउन रोड’ अमेरिकी रैपर लिल नैस एक्स का पहला सोलो गाना है, जो कि दिसंबर 2018 में रिलीज हुआ था. गाने को फैंस ने काफी पसंद किया था और लोकप्रियता मिलने के बाद गाने को मार्च 2019 में कोलंबिया रिकॉर्ड्स द्वारा फिर से रिलीज किया गया था. रैपर, अमेरिकी सिंगर बिली रे साइरस के साथ भी एक रीमिक्स रिकॉर्ड किए थे.
आमिर खान-रजनीकांत संग दिखेंगी एक्ट्रेस
श्रुति हासन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस सुपरस्टार आमिर खान और रजनीकांत के साथ ‘कुली’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में ‘कुली’ की शूटिंग की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिसके अनुसार फिल्म की वर्तमान में शूटिंग राजस्थान के पिंक सिटी जयपुर में चल रही है. फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है. फिल्म में रजनीकांत, श्रुति हासन और आमिर खान के साथ नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, रेबा मोनिका जॉन समेत अन्य कलाकार अहम रोल में हैं. ‘कुली’ अगले साल (2025) में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. (आईएएनएस इनपुट के साथ)
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 15:50 IST