Last Updated:
बॉलीवुड की क्यूट, बबली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के फैंस उनकी हर अदा पर फिदा हैं. अपने करियर की शुरुआत में काफी संघर्ष किया, तब जाकर आशिकी 2 से उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई. अब एक्ट्रेस का लुक पूरी तरह चेंज हो चुका है. एक्ट्रेस के…और पढ़ें
नई दिल्ली. श्रद्धा कपूर ने साल 2010 की ड्रामा फिल्म ‘तीन पत्ती’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फ्लॉप फिल्म से करियर की शुरुआत करने के बाद भी वह आज मेकर्स की पहली पसंद बनी हुई हैं. अब तो एक्ट्रेस का लुक भी काफी बदल गया है. एक्ट्रेस का ये लुक भी फैंस का दिल जीत रहा है.
श्रद्धा कपूर ने अपने करियर की शुरुआत में काफी संघर्ष किया था. इसके बाद एक्ट्रेस आशिकी 2 से रातोंरात स्टार बन गई थीं. आज मेकर्स की पहली पसंद बनी एक्ट्रेस के साथ कभी बॉलीवुड में कोई भी काम नहीं करना चाहता था. अब तो एक्ट्रेस का लुक भी काफी बदल गया है.
वायरल हो रहा श्रद्धा का नया लुक
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने अपने नए हेयरस्टाइल की झलक दिखाई है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह किसी गुड़िया जैसी नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर श्रद्धा कपूर काफी एक्टिव हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद की दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में एक्ट्रेस अपने नए बाल कटवाने के बाद सैलून में मिरर सेल्फी तो दूसरी तस्वीर में लिफ्ट में सेल्फी लेती नजर आईं. फोटोज में एक्ट्रेस डेनिम शर्ट के साथ नीले रंग की पैंट पहने दिखीं. अपने नए लुक की तस्वीरों में अभिनेत्री मुस्कुराती नजर आईं.
हर पोस्ट से जीत लेती हैं दिल
फोटो में एक्ट्रेस ने पोस्ट के साथ एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है, ‘बाल बाल जच गई. पिछले महीने श्रद्धा ने अपने 2024 की थ्रोबैक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वह स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. वीडियो मोंटाज में वह अपने दोस्तों संग होली मनाते और परिवार के साथ खास पलों को बिताते भी नजर आईं. इसके कैप्शन में लिखा था, ‘कोई मत बोलना कि पोस्ट लेट आया, क्रिसमस और न्यू ईयर के बीच में सब माफ है. फरवरी प्लस मार्च 24 थ्रोबैक.’
बता दें कि अगर एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो आखिरी बार वह साल 2024 में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘स्त्री 2’ में नजर आई थीं. इस फिल्म ने सफलता के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.