Last Updated:
Sara Ali Khan Video: सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों मुंबई मेट्रो में सफर का आनंद उठाते दिख रहे हैं. वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री शानदार दिख रही है. व…और पढ़ें
‘मेट्रो इन दिनों’ 4 जुलाई को रिलीज होगी. (फोटो साभार: X@MMMOCL_Official)
नई दिल्ली: सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर आजकल अपनी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ के प्रमोशन में बिजी हैं. दोनों ने साथ में महा मुंबई मेट्रो में यात्रा की, जिसका एक वीडियो ‘महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन’ ने भी अपने सोशल मीडिया पेज से शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट के साथ दिए कैप्शन में लिखा, ‘बॉलीवुड स्टार सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर ने आज अंधेरी वेस्ट और ओशिवारा स्टेशनों के बीच मेट्रो की सवारी की. हम उनकी अगली फिल्म के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं, जिसमें महा मुंबई मेट्रो भी है.’


(फोटो साभार: X@MMMOCL_Official)
सारा अली खान संग आदित्य की दिखी खास केमिस्ट्री
सारा अली खान ने नीले रंग के क्रॉप टॉप के साथ मिलती-जुलती पेंट पहनी हुई थी. वे खुले बालों में हसीन दिख रही थीं. सिल्वर ज्वेलरी ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए. दूसरी ओर, आदित्य रॉय कपूर कैजुअल आउटफिट में जंच रहे थे. उन्होंने नीली लाइनों वाली टीशर्ट पहनी थी, जिसे उनकी पेंट मैच कर रही थी. वे हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे थे.
‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का सीक्वल
‘मेट्रो इन दिनों’ के म्यूजिक ड्रामा है, जिसे अनुराग बसु ने लिखा और डायरेक्ट किया है. यह 2007 में आई फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का सीक्वल है. फिल्म में कपल की दिल छूने वाली कहानियां हैं. फिल्म में सारा-आदित्य के अलावा अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, अली फजल और फातिमा सना शेख ने काम किया है.


अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें