0.3 C
Munich
Thursday, December 26, 2024

सारा अली खान कर रही थीं फिल्म की शूटिंग, सेट पर दिखा मेहमान, फोटो शेयर कर लिखा- ‘बड़े दिनों बाद…’

Must read


नई दिल्ली. सारा अली खान आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म की शूटिंग करते हुए एक्ट्रेस को सेट से एक मेहमान दिखा. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इस मेहमान की फोटो शेयर कर दिखाया और लिखा कि उनके सेट पर नया मेहमान आया है. सारा का वो मेहमान और कोई नहीं बल्कि चांद है. उन्होंने सेट से चांद की फोटो खींचकर डाली और लिखा कि सेट पर आज एक मेहमान आया.

हाल ही में सारा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में सारा दिखाई देती हैं. वीडियो में चारों तरफ बादल दिखाई दे रहे हैं और सारा ने लिखा, ‘आज में ऊपर आसमान नीचे, कभी नहीं देखे ऐसे बादलों के बगीजे’. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी ट्रैकिंग का एक वीडियो भी शेयर किया था. उन्होंने वीडियो में केदारनाथ की झलक भी दिखाई थी.

यहां देखें फोटो

सारा अली खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं.

आयुष्मान खुराना संग आएंगी नजर
25 अक्टूबर को सारा ने खुलासा किया था कि वह फिल्म निर्माता अमर कौशिक और एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ मनाली, हिमाचल प्रदेश में अगली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. सारा ने 24 मीटर ऊंचे हिडिम्बा देवी मंदिर का दौरा किया. सारा ने निर्देशक और अभिनेता के साथ अलाव के पास बैठे हुए कई तस्वीरें साझा की.

ये पहली बार है जब सारा अली खान और आयुष्मान खुराना किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. सारा और आयुष्मान की फिल्म के नाम का अभी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक कॉमेडी स्पाई थ्रिलर फिल्म होने वाली है.

Tags: Ayushmann Khurrana, Entertainment news., Sara Ali Khan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article