Last Updated:
Salman Khan Sikandar Box Office: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज को अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. एक हफ्ते में फिल्म थिएटर्स में दस्तक देगी. इस बीच सलमान खान ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान दावा किया कि उनकी …और पढ़ें
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ईद पर होगी रिलीज.
हाइलाइट्स
- सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को रिलीज होगी.
- ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का करेगी बिजनेस?
- फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी नजर आएंगे.
नई दिल्ली. सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 23 मार्च को मूवी का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसमें सलमान खान फुल एक्शन मोड में दिखे. फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान सलमान खान ने ‘सिकंदर’ फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि फिल्म कैसी भी हो, लेकिन फैंस बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करा ही देते हैं.
‘सिकंदर’ ट्रेलर लॉन्च इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान कहते हैं, ‘ईद, दीवाली, न्यू ईयर, फेस्टिव या फिर नॉन फेस्टिव, ये लोगों का प्यार है और पिक्चर अच्छी हो या फिर बुरी हो, वो 100 करोड़ तो पार करा ही देते हैं’. सलमान खान ने आगे कहा, ‘200 करोड़, 100 करोड़ बहुत पहले की बात है.’