15.5 C
Munich
Thursday, July 17, 2025

'मुझे एहसास हुआ कि….', सायरा बानो ने बर्थ एनिवर्सरी पर दिलीप कुमार को किया याद, सुनाई मोहब्बत की दास्तां

Must read



नई दिल्ली. फिल्म इंडस्ट्री में दिलीप कुमार की एक्टिंग का आज भी हर कोई कायल है. वह ‘ट्रेजडी किंग’ के नाम से मशहूर हुए. दिलीप कुमार भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन आज भी वह अपने फैंस के दिलों में बसते हैं. आज दिलीप कुमार की 102वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस खास मौके पर पत्नी सायरा बानो ने दिलीप कुमार को याद किया और उनके लिए सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा है.

सायरा बानो ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वह दिलीप कुमार से खुलकर अपने प्यार का इजहार करती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने दिवंगत पति दिलीप कुमार के लिए लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. सायरा बानो ने कैप्शन में लिखा, ‘कुछ लोग आपकी जिंदगी में हमेशा के लिए आते हैं और आपकी जिंदगी का हिस्सा बन जाते हैं. मेरी जिंदगी में दिलीप साहब का आना भी ऐसा ही था. हम दोनों का अस्तित्व और विचार एक रहा, दिन बदल सकते हैं और मौसम बीत सकते हैं, लेकिन साहब हमेशा मेरे साथ हैं और वह हमेशा मेरे हाथ में हाथ डालकर चलते रहे हैं.’

बच्चे की तरह बन जाते थे दिलीप कुमार
उन्होंने आगे लिखा, ‘आज, उनके जन्मदिन पर मैं सोचती हूं कि वह न केवल मेरे लिए बल्कि उन्हें जानने वाले सभी लोगों के साथ दुनिया भर के लिए एक बड़ा तोहफा हैं. वह जब भी मेरे आस-पास होते थे तो एक बच्चे की तरह बन जाते थे, जो कि चंचल, लापरवाह, सांसारिकता के बोझ से आजाद रहता था. उनकी सहज मुस्कुराहट के सामने एक लड़के की मासूमियत फेल थी और खास समय में वह खुद को खो देते थे. साहब के बारे में एक बात मैं निश्चित रूप से कह सकती हूं कि वह कभी भी शांत नहीं बैठते थे. उन्हें घूमना-फिरना बहुत पसंद था. जब भी उन्हें शूटिंग से छुट्टी मिलती तो वह हमें अपने साथ खूबसूरत जगहों पर चलने के लिए कहते थे.’





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article