21.4 C
Munich
Thursday, July 17, 2025

'सिंघम अगेन' बनी सबसे तेज 100 करोड़ी फिल्म, गदगद हुए रोहित शेट्टी, दोनों हाथों को जोड़ कह दी दिल की बात

Must read


नई दिल्ली. मशहूर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ छामफाड़ कमाई कर रही है. पहले दिन से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. सिर्फ तीन दिनों में ‘सिंघम अगेन’ ने देशभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. फिल्म की सक्सेस से रोहित शेट्टी बहुत खुश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है.

रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी उन फिल्मों की तस्वीरें शेयर कीं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इनमें ‘सिंघम अगेन’, ‘सूर्यवंशी’, ‘सिम्बा’, ‘गोलमाल अगेन’, ‘दिलवाले’, ‘सिंघम रिटर्न्स’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘बोल बच्चन’, ‘सिंघम’ और ‘गोलमाल 3’ शामिल हैं. फिल्ममेकर ने कैप्शन में लिखा, ‘सिंघम अगेन मेरी 10वीं और सबसे तेज 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म है. पिछली 16 फिल्मों में एक चीज जो हमेशा बनी रही है, वो है आपका प्यार. आपके समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद.’ इसके साथ ही रोहित शेट्टी ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी बनाई है.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article