Last Updated:
रवीना टंडन ने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया हादसे के कुछ दिन बाद ही एयर इंडिया की फ्लाइट ली जिसकी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सबको जानकारी दी थी. अब रवीना अपने उसी पोस्ट की वजह से ट्रोल हो रही हैं. लोग …और पढ़ें
रवीना टंडन अपने एयर इंडिया पोस्ट की वजह से ट्रोल हो रही हैं.
हाइलाइट्स
- रवीना टंडन ने एयर इंडिया की फ्लाइट का अनुभव शेयर किया.
- अहमदाबाद हादसे के बाद रवीना की पोस्ट पर आलोचना हुई.
- सोशल मीडिया पर रवीना पर पैसे लेकर प्रमोशन का आरोप.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने हाल ही में एयर इंडिया की फ्लाइट से सफर किया और अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में उस अनुभव को शेयर किया था. लेकिन इस पोस्ट को लेकर इंटरनेट पर बहस छिड़ गई, खासकर क्योंकि ये पोस्ट 12 जून को अहमदाबाद में हुई AI171 की बड़ी दुर्घटना के कुछ ही दिन बाद ही किया गया था. अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के बाद रवीना का एयर इंडिया को लेकर पोस्ट लोगों को पसंद नहीं आया है.
रवीना टंडन को ट्रोल कर रहे लोग
कुछ लोगों को रवीना का ये पोस्ट अच्छा लगा. उन्होंने इसे क्रू और यात्रियों के लिए एक हौसला देने वाली बात मानी कि इतने बड़े हादसे के बाद भी क्रू अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रहा है. लेकिन कई लोगों को ये पोस्ट पसंद नहीं आई. Reddit पर कई यूज़र्स ने इसे “संवेदनहीन” और “पैसे लेकर किया गया प्रमोशन” कहा.