16.3 C
Munich
Wednesday, July 16, 2025

अटल सेतु पर वीडियो बनाने के बाद, रश्मिका मंदाना जमकर हुईं ट्रोल, लोग बोले- 'एनिमल जैसी फिल्म करो लेकिन…'

Must read


नई दिल्ली: अटल सेतु पर रश्मिका मंदाना के वीडियो से राजनीति गरमा गई है और तमाम लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक्ट्रेस के वीडियो ने उनके राजनीतिक झुकाव को जाहिर किया है, जिससे कई लोग बौखला गए हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुना रहे हैं. हालांकि, एक तबका उनकी तारीफ भी कर रहा है. एक्ट्रेस के वीडियो पर विवाद तब और बढ़ गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस पर प्रतिक्रिया दी.

वीडियो में रश्मिका अटल सेतु की तारीफ करते हुए कह रही हैं, ‘मुझे नहीं बाहर देखो, क्या दिख रहा है. अगर आप पुल देख रहे हैं, तो अपनी आंखें खोलिए. मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक भारत का सबसे बड़ा समुद्री पुल है. यह 6 लेन वाला 22 किलोमीटर लंबा पुल है. इससे दो घंटे की यात्रा 22 मिनट में पूरी हो जाती है. विश्वास नहीं होता न. कोई कुछ साल पहले ऐसा सोच भी सकता था कि ऐसा हो जाएगा.’

FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 20:37 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article