15.9 C
Munich
Monday, July 14, 2025

‘जानबूझ कर पीछे से…’, गंदी हरकत पर गुस्से से लाल पीली हुईं रश्मि देसाई, बोलीं – आखिर दिखाना क्या चाहते हो?

Must read


Last Updated:

सिंगर नेहा भसीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो लैवेंडर कलर की शॉर्ट और बैकलेस ड्रेस में नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा गया कि नेहा जब बाहर निकलती हैं, तो पैपराजी उन्हें पीछे से लगाता…और पढ़ें

वो एक्ट्रेस जो बेबाकी के लिए जानी जाती है.

हाइलाइट्स

  • रश्मि देसाई ने पैपराजी की आलोचना की.
  • नेहा भसीन के वीडियो पर रश्मि का गुस्सा फूटा.
  • सेलेब्स की निजता की अनदेखी पर सवाल उठे.
नई दिल्ली. रश्मि देसाई इंडस्ट्री में अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. कोई चीज उन्हें अखरती है, तो वह उस पर बोलने से चूकती नहीं हैं. हाल ही सिंगर नेहा भसीन का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसे देखकर रश्मि देसाई का गु्स्सा सातवें आसमान पर है. वह भड़क गईं और पैपराजी की क्लास लगा दी.

वीडियो में नेहा इस बात से साफ तौर पर नाराज दिखती हैं. वह एक फोटोग्राफर की तरफ इशारा करके कहती हैं, ‘वो मेरे फेवरेट हैं. ये आप लोगों की तरह गंदे शॉट्स नहीं लेते.’ उनकी नाराजगी जायज भी लगती है, क्योंकि कैमरे की नजरें कई बार हद पार कर जाती हैं. इसी वीडियो पर रश्मि का गुस्सा फूटा है.

वायरल हो रही पोस्ट

रश्मि ने साफ-साफ सवाल उठाया

एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘वो मना कर रही है फिर भी आप लोग पीछे पड़े हो. इससे साफ है कि आप लोगों में जरा भी इज़्ज़त नहीं है. आखिर आप दिखाना क्या चाह रहे हो? वैसे ये पहली बार नहीं है जब किसी सेलेब ने पैपराजी के रवैये पर गुस्सा दिखाया हो. इससे पहले गौहर खान ने भी पैप्स को लताड़ा था, जब एक पार्टी में प्रज्ञा जायसवाल को रिकॉर्ड करते हुए भद्दे कमेंट्स किए गए थे. प्रज्ञा खुद असहज होकर पलटी थीं और पैप्स को घूरा था.

बता दें कि सेलेब्स की निजता की अनदेखी और बेहूदा कैमरा एंगल अब आम बात होती जा रही है. सवाल यही है कि आखिर कहां खींची जाए वो लाइन, जो ‘क्लिक’ और ‘रीस्पेक्ट’ के बीच फर्क बता सके. कुछ दिन पहले काजोल ने भी इस पर बात की थी.

homeentertainment

‘जानबूझ कर पीछे से…’, गंदी हरकत पर गुस्से से लाल पीली हुईं रश्मि देसाई



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article