नई दिल्ली. रानी मुखर्जी ने करियर की शुरुआत में भले ही कोई बड़ी हिट ना दी हो, लेकिन एक वक्त के बाद उन्होंने बैक टू बैक शानदार फिल्मों में काम किया. आज भी वह वुमेन सेंट्रिक फिल्मों के जरिए छाप छोड़ती हैं. कभी हाइट और कलर की वजह से भी रानी बहुत घबराती थीं. रेखा और शशि कपूर की फिल्म में नजर आ चुकी एक एक्ट्रेस को तो रानी अपना आइडल मानती थीं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी आज यशराज फिल्म्स के परिवार की सदस्य हैं. रानी मुखर्जी ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग भी करोडों में हैं. लेकिन अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि वह इंडस्ट्री की उन दो एक्ट्रेसेस की बड़ी फैन रही हैं, वह बचपन से ही उनके जैसा बनने का सपना देखा करती थीं. इस बात का खुलासा खुद रानी मुखर्जी ने किया था, हालांकि शशि कपूर की हीरोइन रह चुकीं एक टॉप एक्ट्रेस ने उन्हें बड़ी नसीहत दी थी.