नई दिल्ली. साउथ सुपरस्टार राम चरण की ‘गेम चेंजर’ मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इसमें वह दमदार किरदार में नजर आएंगे. फिल्म अगले कुछ दिनों में थिएटर्स में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. राम चरण के फैंस काफी समय से फिल्म के ट्रेलर रिलीज का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब यह इंतजार खत्म हो गया है. मेकर्स ने ‘गेम चेंजर’ के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है.
मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर ‘गेम चेंजर’ का एक नया पोस्टर रिलीज किया है. इसमें देखा जा सकता है कि राम चरण धोती-कुर्ता पहने हुए नजर आ रहे हैं. उनका इंटेंस लुक छा गया है. इसके साथ ही पोस्टर पर ‘गेम चेंजर’ के ट्रेलर की रिलीज डेट लिखी हुई है. फिल्म का ट्रेलर 2 जनवरी 2024 को शाम 5 बजकर 4 मिनट पर रिलीज होगा.
A blockbuster start to the year already! #GameChangerTrailer drops on 2.01.2025!
Let The Games Begin#GameChanger #GameChangerOnJanuary10 pic.twitter.com/jvJeemY9Dd
— Game Changer (@GameChangerOffl) January 1, 2025