0.2 C
Munich
Monday, December 23, 2024

'मैं मासी बन गई', दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की बेटी के लिए राखी सावंत ने खरीदे खिलौने, वायरल हुआ VIDEO

Must read


नई दिल्ली. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पैरेंट्स बन चुके हैं. 8 सितंबर को कपल ने बेटी का स्वागत किया. जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर फैली तो फैंस से रणवीर और दीपिका बधाइयां और शुभकामनाएं मिलने शुरू हो गए. इस बीच टीवी की कॉन्ट्रोवर्सी और ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को माता-पिता बनने पर बधाई दी है. इसके अलावा वह कपल की नन्ही परी के लिए खिलौने खरीदते हुए नजर आईं.

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राखी सावंत कहती हैं, ‘हे रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण. मैं मासी बन गई आखिर. याद है दीपिका पादुकोण हमने साथ में डांस क्लास किया था. साथ में करियर शुरू किया. आप बड़ी स्टार बन गईं, बीवी बन गईं, अब तो मां बन गईं.’

रणवीर-दीपिका की नन्ही परी के लिए खरीदे खिलौने
इसके बाद राखी ने बताया कि वह दुबई के एक मॉल में हैं, जहां वह दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी के लिए खिलौने, बेबी कैरियर, स्ट्रोलर और बेबी ब्लैंकेट खरीदते हुए नजर आईं. इस दौरान राखी सावंत प्रिंट स्कूप नेट टी शर्ट और ब्लैंक कार्गो पैंट पहने हुए दिखीं. जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ तो फैंस राखी सावंत की तारीफ करने लगे.

फैंस ने राखी सावंत को बताया सच्चे दिल वाली
वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक फैन ने लिखा, ‘राखी सावंत दिल की बहुत अच्छी हैं. सबका अच्छा करने के लिए सोचती रहती हैं, लेकिन उन्हें कोई नहीं समझता है’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘साफ दिल की है यार, सबके लिए खुश हो जाती हैं.’ इस तरह फैंस राखी सावंत के फैंस वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं. वैसे कुछ यूजर्स ने राखी को ट्रोल भी किया है, लेकिन कमेंट सेक्शन में ज्यादा लोग उन्हें सपोर्ट करते हुए दिखे.

नन्ही परी के पहले झलक की इतजार में हैं फैंस
बता दें कि पैरेंट्स बनने के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम हैंडल पर जॉइंट पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि वह बेटी के माता-पिता बने हैं. अब फैंस  कपल की नन्ही परी की पहली झलक देखने का इंतजार कर रहे हैं.

Tags: Deepika padukone, Entertainment news., Rakhi sawant, Ranveer Singh





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article