नई दिल्ली. राजकुमार राव अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी की जोड़ी नजर आएगी. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया, जो लोगों को बहुत पसंद आया. राजकुमार के फैंस बेसब्री से ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच एक्टर ने तृप्ति डिमरी के साथ सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है.
राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह तृप्ति डिमरी के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि राजकुमार और तृप्ति खिलखिलाकर हंस रहे हैं और अपनी हंसी रोके नहीं रोक पा रहे. इस वीडियो को देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
अपनी फिल्म देखकर छूट गई हंसी
वीडियो शेयर करते हुए राजकुमार ने कैप्शन में लिखा, ‘कुछ नहीं यार, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो देखी हमने. मैं उसके सीन के बारे में सोच रहा हूं और अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा हूं. आप भी देखिए 11 अक्टूबर को, सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.’ वीडियो में राजकुमार रेड कलर की जैकेट और ब्लैक पैंट में नजर आ रहे हैं, जबकि तृप्ति ब्लैक कोट के नीचे खूबसूरत ब्लू गाउन में खूबसूरत लग रही हैं.