9.2 C
Munich
Wednesday, April 16, 2025

प्रीति जिंटा ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, शेयर किया मनमोहक VIDEO, बोलीं – ‘बाबा जी ने जो बुलाया सारे रास्ते खुल गए’

Must read


Last Updated:

प्रीति जिंटा ने स्वर्ण मंदिर के दर्शन किए, जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. आईपीएल में बिजी एक्ट्रेस फिल्म ‘लाहौर 1947’ से बॉलीवुड कमबैक को तैयार है, जिसमें वे सनी देओल के अपोजिट नजर आएंगी.

प्रीति जिंटा फिल्म ‘लाहौर 1947’ से कमबैक करने जा रही हैं.

हाइलाइट्स

  • प्रीति जिंटा ने स्वर्ण मंदिर में आशीर्वाद लिया.
  • प्रीति जिंटा ‘लाहौर 1947’ से कमबैक कर रही हैं.
  • फिल्म ‘लाहौर 1947’ का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है.

नई दिल्ली: एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी. वे फिलहाल आईपीएल में बिजी हैं. वे फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की मालकिन हैं. वे कई दिनों से अमृतसर में मौजूद स्वर्ण मंदिर के दर्शन की योजना बना रही थीं, लेकिन किसी न किसी वजह से उन्हें अपनी यात्रा टालनी पड़ रही थी. एक्ट्रेस को आखिरकार स्वर्ण मंदिर दर्शन का मौका मिला, तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके अपनी खुशी बयां की. एक्ट्रेस ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है.

प्रीति ने वीडियो में न केवल स्वर्ण मंदिर की झलक दिखाई, बल्कि यह भी बताया कि उन्हें यहां आकर बेहद खास अनुभव मिला. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘पिछले कुछ साल में मैंने कई बार स्वर्ण मंदिर जाने की कोशिश की, लेकिन हर बार कुछ न कुछ ऐसा हुआ कि मेरी योजना रद्द हो गई. लेकिन इस बार कुछ अलग था. बाबा जी ने मुझे बुलाया और सारे रास्ते खुल गए. रामनवमी के शुभ दिन पर मुझे स्वर्ण मंदिर में उनका आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिला.’





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article