12.2 C
Munich
Wednesday, October 2, 2024

'मैं स्वीकार करती हूं…', नव्या नवेली नंदा ने IIM अहमदाबाद एडमिशन पर हुई ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी

Must read


नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन-जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने हाल ही में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक आईआईएम अहमदाबाद में दाखिला लिया था. जिसके बाद कुछ लोगों ने उनकी काफी तारीफ की और कुछ ऐसे भी थे, जिन्होंने उन्हें काफी ट्रोल किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर होने वाली इस ट्रोलिंग का धमाकेदार जवाब दिया है.

नव्या नवेली नंदा ने हाल ही में एक इन्ट्रैक्शन के दौरान इस मामले पर चुप्पी तोड़ी. दरअसल, अमिताभ की नातिन हाल ही में इंडिया टुडे मुंबई कॉन्क्लेव 2024 में शामिल हुईं. नव्या ने ‘बियॉन्ड द लिगेसी: जेन जेड फॉर ए जस्ट’ टाइटल वाले एक सत्र के दौरान अपने विचारों को साझा किया. उनस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया द्वारा प्रदान किए जाने वाले अवसरों के लिए आभार व्यक्त किया और इसके द्वारा लाई जाने वाली चुनौतियों को स्वीकार किया.

सोशल मीडिया ने लोगों को आवाज दी
उन्होंने अपने विचारों को रखते हुए कहा, ‘सोशल मीडिया एक अच्छा प्लेटफॉर्म रहा है क्योंकि इसने बहुत से लोगों को आवाज दी है, बहुत से लोग जिनके पास पहले उस तरह की पहुंच नहीं थी और भारत भी उन्हीं में से एक था और आईआईएम अहमदाबाद का हिस्सा बनना अविश्वसनीय है. मैं दुनिया के कुछ बेहतरीन प्रोफेसरों के मार्गदर्शन में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए खुद को भाग्यशाली महसूस करती हूं.’

फीडबैक से पड़ता है फर्क?
सोशल मीडिया पर मिलने वाले फीडबैक पर नव्या नवेली ने कहा, ‘मैं कभी भी सोशल मीडिया पर मिलने वाले फीडबैक से नाराज नहीं होती हूं. मैं लोगों के लिए ही तो काम करती हूं तो उनसे मिलने वाले फीडबैक से नाराज क्यों होंगी. मैं तो बल्कि उनसे मिलने वाले फीडबैक पर काम करती हूं ताकि मैं बेहतर इंसान बन सकूं.’

नानी जया और मां श्वेता का हमेशा रहा साथ
नव्या ने इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया कि उनका परिवार उनके हर क्रेजी आईडिया को सपोर्ट करता है और जब उन्होंने पॉडकास्ट की बात की तो सब पहले दिन से वह उनके साथ थे. उन्होंने ये भी कहा कि वो इसे अपनी खुशकिस्मती मानती हैं कि उनकी मां और नानी उनके पॉडकास्ट का हिस्सा बनने के लिए राजी हुईं.

ट्रोलिंग पर क्या बोलीं नव्या?
नव्या अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती हैं. इस पर रिएक्ट करते हुए नव्या ने कहा, ‘मैं इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हूं कि ट्रोल्स क्या कह रहे हैं. मैं सिर्फ पॉजिटिव फीडबैक पर ध्यान देती हूं और हमेशा फीडबैक से सीखने की कोशिश करती हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं स्वीकार करती हूं कि मैं एक बहुत ही अलग वास्तविकता से आती हूं. लोगों के पास इसके बारे में कहने के लिए कुछ होगा. हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनका ध्यान अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक लक्ष्यों पर केंद्रित है, साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी जिम्मेदारी अपने काम और आत्म-सुधार पर है’.

Tags: IIM Ahmedabad, Navya Naveli nanda



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article