19.5 C
Munich
Monday, July 14, 2025

मराठियों पर बयान के बाद इन्फ्लूएंसर पर नेता के बेटे का अटैक! राजश्री ने सुनाई आपबीती- ‘राज ठाकरे से मुआवजा…’

Must read


Last Updated:

Rajshree More Controversy: महाराष्ट्र में प्रवासियों के हक की बात करने के बाद इन्फ्लुएंसर राजश्री मोरे सुर्खियों में आई थीं. उन्होंने लोकल समुदाय पर विवादित बयान भी दिया था. अब राजश्री मोरे ने एमएनएस लीडर जावेद…और पढ़ें

राजश्री मोरे का वीडियो वायरल हो रहा है. (फोटो साभार: Instagram@rajshree_more_official)

हाइलाइट्स

  • राजश्री मोरे ने प्रवासियों के हक की बात कही थी.
  • राजश्री मोरे ने मराठी समुदाय पर विवादित बयान दिया था.
  • राजश्री मोरे ने एमएनएस नेता के बेटे पर गंभीर आरोप लगाया है.
नई दिल्ली: राखी सावंत की करीबी दोस्त रही इन्फ्लूएंसर राजश्री मोरे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एमएनएस नेता जावेद शेख के बेटे राहिल पर गंभीर आरोप लगाती नजर आ रही हैं. उन्होंने नेता के बेटे पर नशे की हालत में उनकी कार को टक्कर मारने का आरोप लगाया है. दोनों की बहस का एक वीडियो भी सुर्खियों में है. विवाद बढ़ने पर राजश्री ने विस्तार से बताया कि रविवार की रात असल में हुआ क्या था.

राजश्री मोरे ने घटनास्थल का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वे आरोपी का नाम राहिल जावेद शेख बता रही हैं, जो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के नेता जावेद शेख के बेटे हैं. एक वीडियो में राहिल अधनंगा दिख रहा है और गुस्से में बुरा-भला कहता नजर आ रहा है. इन्फूएंसर राजश्री मोरे ने एएनआई को घटना और राहिल के बारे में बताया, ‘वो बोला कि तुझे पता है कि मैं कौन हूं? मेरा बाप कौन है? मैं एमएनएस से हूं.’

View this post on Instagram





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article