-3.7 C
Munich
Saturday, January 11, 2025

पारस कलनावत संग छाया रोमांस, मन्नारा चोपड़ा का खूब देखा जा रहा 'गाना', एक्ट्रेस बोलीं- 'इससे प्यार हो गया…'

Must read


नई दिल्ली: एक्टर पारस कलनावत और मन्नारा चोपड़ा पहली बार लव सॉन्ग ‘धीरे-धीरे’ के लिए एक साथ आए हैं. यह सॉन्ग दर्शकों को रोमांस की दुनिया में ले जाएगा. दो मिनट 46 सेकंड के इस म्यूजिक वीडियो को पायल देव और आदित्य देव ने अपनी आवाज दी है. जैसे-जैसे गाना आगे बढ़ता है, पायल और आदित्य की मधुर आवाज दर्शकों को रोमांस की दुनिया में ले जाती है. संगीतकार आदित्य द्वारा तैयार किए गए इस गाने में कुणाल वर्मा के दिल को छू लेने वाले बोल हैं. लव सॉन्ग ‘धीरे धीरे’ अपने अंतिम नोट तक दर्शकों को बांधे रखता है.

दिब्या चटर्जी द्वारा निर्देशित यह म्यूजिक वीडियो गाने के सार को बहुत ही खूबसूरती के साथ पर्दे पर दिखाती है. मन्नारा चोपड़ा ने गाने के बारे में बात करते हुए कहा, ‘पारस के साथ ‘धीरे धीरे’ का हिस्सा बनना बहुत ही खुशी की बात है. गाने को बहुत ही खूबसूरती के साथ तैयार किया गया है और इसके दिल छू लेने वाले बोल इसे एक यादगार गीत बनाते हैं. जब मैंने ट्रैक की कुछ पंक्तियां सुनीं, तो मुझे इससे प्यार हो गया. मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि दर्शक इसे किस तरह से पसंद करते हैं, क्योंकि ‘धीरे धीरे’ वाकई में रोमांस के बारे में है.’

खूबसूरत लोकेशन पर हुई शूटिंग
मन्नारा के साथ गाने में नजर आने वाले पारस कलनावत ने कहा, ‘जब मैंने पहली बार पायल और आदित्य का यह ट्रैक सुना, तो तभी मुझे लग गया था कि यह खास है. गाने के म्यूजिक से लेकर इसके बोल दर्शकों को बेहद पसंद आएंगे. मन्नारा के साथ ‘धीरे धीरे’ पर काम करना एक शानदार अनुभव रहा. यह पहली बार है जब हम दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं. इसकी शूटिंग बेहद ही खूबसूरत लोकेशन पर की गई, जो इस गाने को और लुभावना बना देती है.’

गाने से जुड़ाव महसूस करेंगे दर्शक
संगीतकार आदित्य ने इस गाने को इमोशंस से भरा एक सफर बताया. उन्होंने कहा, ‘गाने में कुणाल के बोल, इसके संगीत, मन्नारा और पारस की मौजूदगी ने इस गाने में जान डाल दी है. मैं एक ऐसा गाना बनाना चाहता था जो दर्शकों के दिलों को छू जाए.’ पायल ने कहा, ‘इस गाने को अपनी आवाज देना मेरे लिए एक शानदार अनुभव रहा. इस गाने की वाइब्स बेहद भावुक कर देने वाली है. मुझे लगता है कि दर्शक इस गाने के साथ जुड़ाव महसूस करेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि यह गाना उन लोगों को बहुत पसंद आएगा, जिन्होंने प्यार किया है.’

Tags: Mannara Chopra



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article