नई दिल्ली. मलाइका अरोड़ा फिटनेस फ्रीक सेलेब्स में से एक हैं. वह खुद को फिट रखने के लिए खूब मेहनत करती हैं. 51 की उम्र में भी वह जिम में खूब पसीना बहाती हैं. वह अक्सर मॉर्निंग वॉक करते हुए स्पॉट होती रहती हैं. इस बीच मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह अपने पालतू डॉग के साथ वर्कआउट करती नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन में लिखा, ‘दोस्त संग वर्कआउट (बडी वर्कआउट). वीडियो में मलाइका को नियॉन कलर के आरामदायक आउटफिट में वर्कआउट करते हुए देखा जा सकता है. वह खुद को फिट रखने के लिए न केवल खानपान का विशेष ध्यान रखती हैं और जिम में जमकर पसीना भी बहाती हैं. मलाइका का लेटेस्ट मजेदार रील सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
मइलाका का दोस्त संग वर्कआउट.
सितंबर महीने में पिता की हादसे में हुई मौत
इस बीच मलाइका अरोड़ा ने अपने काम को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि वह कुछ खास करने पर ध्यान दे रही हैं और यह उनके दिवंगत पिता अनिल कुलदीप मेहता को उनकी ओर से श्रद्धांजलि होगी. मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता की 22 सितंबर को एक हादसे में मौत हो गई थी. वह मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने आवास की छठी मंजिल से गिर गए थे.
8.2 रेटिंग वाली खूबसूरत फिल्म, मेकर्स ने बड़े पर्दे पर उतार दी ऐसी कहानी, बार-बार देखने पर भी नहीं भरेगा दिल
काम पर फोकस कर रहीं मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा ने कहा था कि, ‘काम पर वापस आने से मुझे ध्यान केंद्रित करने, अपने मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित करने और मां के साथ परिवार की देखभाल करने में मदद मिलती है. मैं जिन ब्रांड्स के साथ काम कर रही हूं, उन्हें लेकर मैं रोमांचित हूं और अपनी रचनात्मकता को तलाशने के लिए उत्साहित हूं. मैं कुछ खास काम भी कर रही हूं, जिसकी घोषणा मैं जल्द ही करूंगी, यह मेरे पिता को समर्पित होगा.
Tags: Arjun kapoor, Entertainment news., Malaika arora
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 16:14 IST