-5.5 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

हार्दिक-नताशा के तलाक की अफवाहों के बीच, क्रुणाल पंड्या ने भतीजे संग शेयर की फोटोज, फैंस बोले- 'बुरा असर न…'

Must read


नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. दरअसल, नताशा ने अपने नाम से ‘पंड्या’ सरनेम हटा दिया है, जिससे लोग उनके तलाक के कयास लगा रहे हैं. अब क्रुणाल पंड्या ने हार्दिक-नताशा के बेटे अगस्त्य के साथ अपनी कुछ तस्वीरें साझा करके फैंस का ध्यान खींचा है. फोटोज में क्रुणाल अपने भतीजे और बेटे के साथ दिख रहे हैं.

क्रुणाल ने पोस्ट के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘हैप्पी प्लेस.’ तस्वीरों में क्रुणाल दोनों बच्चों के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. फैंस भी मनमोहक तस्वीरें देखकर खुश हो रहे हैं, लेकिन फोटोज पर नताशा की प्रतिक्रिया ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने प्यार जताते हुए इमोजी शेयर किया है. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘जैसा है, वैसा ही बना रहे. इन अफवाहों का सुखी परिवार पर बुरा असर न पड़े. आप लोग दूसरे के लिए प्रेरणा हैं.’ बता दें कि नताशा-हार्दिक के अलग होने की अफवाहें तब शुरू हुई थीं, जब सोशल मीडिया पर एक यूजर ने बताया कि नताशा ने इंस्टाग्राम से अपना पूरा नाम हटा लिया है और हार्दिक पंड्या के आईपीएल मैचों के बारे में पोस्ट करना बंद कर दिया है.

(फोटो साभार: Instagram@krunalpandya_official)

अगस्त्य के मम्मी-पापा हैं हार्दिक-नताशा
लोगों ने यह भी दावा किया कि हार्दिक पंड्या ने सार्वजनिक तौर पर पत्नी नताशा को उनके बर्थडे पर न ही विश किया था और न ही उनके साथ अपनी तस्वीरें साझा की थीं. बता दें कि नताशा ने फरवरी 2023 में हार्दिक पंड्या से उदयपुर में शादी की थी. कपल ने मई 2020 में बताया था कि वे एक-दूजे के हो गए हैं और अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत करने को तैयार हैं. कपल के बेटे अगस्त्य का जन्म जुलाई 2020 में हुआ था.

नताशा ने मॉडलिंग से शुरू किया था करियर
नताशा डांसर, एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म ‘सत्याग्रह’ से डेब्यू किया था, जिसे प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया था. वे बिग बॉस 8 का भी हिस्सा थीं. वे ‘नच बलिए 9’ में कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा ले चुकी हैं. वे साल 2012 में एक्टिंग में करियर बनाने के लिए भारत आई थीं. उन्होंने मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी.

Tags: Hardik Pandya, Krunal Pandya Hardik Pandya



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article