Last Updated:
कृति सैनन की बहन नुपुर सैनन इन दिनों सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर बनी हुई हैं. एक्ट्रेस की बहन ने अपना कपड़ों का लेबल लॉन्च किया है जिसकी कीमत से लोग नाराज हैं. नुपुर सैनन पर लोगों ने लूटने के आरोप लगाए हैं….और पढ़ें
कृति की बहन ट्रोल हो रही हैं.
हाइलाइट्स
- नुपुर सैनन का फैशन ब्रांड सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है.
- लोग मामूली कपड़ों की ऊंची कीमतों पर नाराज हैं.
- सबसे सस्ता आउटफिट 7,000 और सबसे महंगा 26,500 रुपए का है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन की छोटी बहन नुपुर सैनन इन दिनों सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर बनी हुई हैं. अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकीं नुपुर ने पिछले साल अपना फैशन ब्रांड Label NOBO लॉन्च किया था जिसकी वजह से वो नेटिजेंस के निशाने पर आ गई हैं. लोगों का कहना है कि कृति की बहन मामूली से कपड़ों को हजारों की कीमत में बेच रही हैं. दिलचस्प बात है कि नुपुर सैनन की साइट पर सबसे सस्ते कपड़े की कीमत 7 हजार रुपए है और सबसे महंगा कुर्ता सेट 26,500 रुपए है.
नुपुर सैनन 26, 500 में बेच रहीं मामूली कपड़े
ब्रांड की वेबसाइट पर सबसे सस्ता आउटफिट करीब 7,000 रुपए का है, और सबसे महंगा कुर्ता सेट 26,500 रुपए में मिल रहा है. बनारसी लहंगा 21,000 रुपए का और एक सिंपल स्कर्ट-टॉप सेट 20,000 रुपए का है. यहां तक कि एक शॉर्ट्स की जोड़ी भी 2,400 रुपए में मिल रही है!.
देखें पोस्ट
The ridiculous price points of Nupur Sanons ( Kritis sister) clothing line called Label Nobo. Doesn’t explain why such basic cloths are sold and such high price points.Is it money laundering of some sort ( scamming buyers)?
byu/Affectionate_Post592 inBollyBlindsNGossip