23.4 C
Munich
Saturday, July 19, 2025

कृति सेनन ने रूमर्ड BF कबीर बहिया संग कंफर्म किया रिश्ता? मैचिंग आउटफिट में बढ़ाया टीम India का हौसला, फोटो वायरल

Must read


Last Updated:

कृति सेनन और कबीर बहिया की लंदन से आई फोटो ने उनके रिलेशनशिप की खबरों को और हवा दे दी है. रूमर्ड कपल लॉर्ड्स में टीम इंडिया का टेस्ट मैच देखने पहुंचा था. दोनों की एक फोटो सोशल माीडिया पर काफी वायरल हो रही है जि…और पढ़ें

कृति सेनन अपनेनरूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ लॉड्स में मैच देखने पहुंची थीं.

हाइलाइट्स

  • कृति सेनन और कबीर बहिया ने लंदन में रिलेशनशिप किया ऑफिशियल.
  • कृति और कबीर भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच में साथ दिखे.
  • कृति ने हाल ही में ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग पूरी की.
नई दिल्ली. बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कृति सेनन एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. लाखों दिलों पर राज करने वाली कृति का दिल अब लगता है किसी खास के लिए धड़क रहा है. एक्ट्रेस काफी समय से अपने रिलेशनशिप की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. उनका नाम कबीर बहिया के साथ जुड़ रहा है और अब कृति लेटेस्ट फोटो को देखकर लग रहा है कि उन्होंने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर के साथ अपने रिलेशनशिप को इंस्टाग्राम ऑफिशियल कर दिया है.

हालांकि अब तक दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई पब्लिक स्टेटमेंट नहीं दिया था, लेकिन हाल ही में लंदन से आई एक तस्वीर ने उनके रिलेशनशिप की खबरों को और हवा दे दी है. दरअसल, कबीर बहिया इन दिनों लंदन में हैं और उन्होंने हाल ही में लॉर्ड्स स्टेडियम से एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की, जिसमें वह कृति सेनन के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच के दौरान एक साथ लॉर्ड्ल स्टेडियम में मौजूद थे. रूमर्ड कपल ने भारत का टेस्ट मैच देखते हुए टीम का हौसला बढ़ाया और एक साथ टाइम स्पेंड किया.

ट्विनिंग करते दिखे कृति-कबीर

इस फोटो में कृति और कबीर मैचिंग आउटफिट्स में नजर आए. कृति ने बेज रंग की स्लीवलेस जैकेट पहनी थी, वहीं कबीर ने सफेद टीशर्ट के ऊपर बेज ज़िपर जैकेट पहनी हुई थी. दोनों एक-दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे थे और उनके चेहरे पर प्यारी मुस्कान सब कुछ बयां कर रही थी.

Kriti Sanon, कृति सेनन, kriti sanon kabir bahia,kriti sanon relationship, kriti sanon boyfriend, kriti sanon boyfriend photo, who is kriti sanon boyfriend kabir bahia, कबीर बहिया कौन है, कृति सेनन नेटवर्थ
कृति सेनन-कबीर बहिया

सोशल मीडिया पर तेज हुई चर्चा

फोटो में कोई कैप्शन नहीं था, लेकिन ये फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. इस फोटो में दोनों की नजदीकियां और मैचिंग आउटफिट ने सोशल मीडिया यूजर्स का खूब ध्यान खींचा है. लोगों ने इस फोटो को शेयर करते हुए कमेंट किया है कि क्या दोनों ने अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है.

homeentertainment

कृति सेनन ने रूमर्ड BF कबीर बहिया संग कंफर्म किया रिश्ता? फोटो वायरल



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article