22.4 C
Munich
Wednesday, July 16, 2025

बिहार के पटना में क्यों हुआ 'पुष्पा 2' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट? मेकर्स ने लगाया बड़ा तिकड़म, खुल गया पूरा राज

Must read


नई दिल्ली. सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का धमाकेदार ट्रेलर 17 नवंबर को रिलीज हो चुका है. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मौजूदगी में बिहार की राजधानी में पटना में हुआ है. सब यही सोच रहे हैं कि आखिरी ‘पुष्पा 2’ की टीम ने आखिरकर फिल्म ट्रेलर लॉन्च के लिए बिहार को ही क्यों चुना. खैर, अब इसकी असली वजह पता चल गई है.

इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पटना में इतने बड़े पैमाने पर ट्रेलर लॉन्च करने का फैसला संयोग नहीं है. साल 2021 में आई ‘पुष्पा: द राइज’ फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद अल्लू अर्जुन एक पैन-इंडिया स्टार बन गए. यह पहली बार था जब उन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के बाहर की ऑडियंस को अपनी ओर आकर्षित किया. बिहार में भी ‘पुष्पा’ का क्रेज अछूता नहीं रहा. अल्लू अर्जुन के देसी गैंगस्टर वाले अवतार को लोगों को खूब पसंद किया.

यहां पर देखिए ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर

बिहार में फिल्म ने किया था तगड़ा बिजनेस
‘पुष्पा: द राइज’ बिहार राज्य में सबसे बड़ी साउथ हिट फिल्मों में से एक साबित हुई. फिल्म के जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बिहार स्टेट का सबसे बड़ा हाथ रहा. यहां से फिल्म के बिजनेस को खूब फायदा मिला था. बिहार में फिल्म का ‘श्रीवल्ली’ गाना इतना लोकप्रिय हुआ कि साल 2022 में एक सिंगर ने इसका भोजपुरी वर्जन बनाया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. यह फिल्म बिहार में टीवी पर भी बड़ी हिट रही. यही वजह है कि फिल्म ‘पुष्पा 2’ की टीम ने ट्रेलर लॉन्च के लिए बिहार की राजधानी पटना को चुना.

इस दिन रिलीज होगी ‘पुष्पा 2: द रूल’
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 2 मिनट 48 सेकंड लंबे ट्रेलर में पुष्पा के किरदार में अल्लू अर्जुन छा गए हैं. कई सीन्स में वह एक्शन करते हुए नजर आते हैं. ट्रेलर में कई दमदार डायलॉग सुनाई पड़ते हैं, जिन्होंने फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. ‘पुष्पा 2: द रूल’ का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है. यह मूवी 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Tags: Allu Arjun, Entertainment news., Rashmika Mandanna, South cinema News



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article