-2.4 C
Munich
Friday, December 27, 2024

कार्तिक आर्यन ने फैंस को दिया सरप्राइज, भूल भुलैया 3 Housefull का बोर्ड लेकर पहुंचे थिएटर, वायरल हुईं तस्वीरें

Must read


नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जबरदस्त कलेक्शन कर रही है. सिनेमाघर हाउसफुल चल रहे हैं. इस बीच कार्तिक आर्यन ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. उस दौरान की उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ फोटोज पोस्ट की हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि कार्तिक आर्यन गेयटी गैलेक्सी थिएटर के बाहर अपनी कार के ऊपर खड़े हैं. उनके हाथ में एक बोर्ड है, जिस पर लिखा है हाउसफुल. इस दौरान वह चेकशर्ट और जींस पहने हुए कूल लुक में दिखे. फैंस उनकी फोटोज क्लिक कर रहे हैं.

100 करोड़ के पार हुई ‘भूल भुलैया 3’
कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. तीन दिन में फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार दी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘भूल भुलैया 3 ने पहले दिन 35.3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. दूसरे दिन फिल्म की 37 करोड़ रुपये कमाई हुई. वहीं, तीसरे दिन ‘भूल भुलैया 3’ ने 33.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इस तरह सिर्फ तीन दिनों में फिल्म ने देशभर में 106 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article