5.8 C
Munich
Sunday, December 22, 2024

'बिना शर्त प्यार करने के लिए…', करण जौहर ने अपने फैंस को दिया खास मंत्र, बताया कब नहीं मांगनी चाहिए माफी

Must read


नई दिल्ली. बॉलीवुड के पॉपुलर निर्माता-निर्देशक और होस्ट करण जौहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह फैंस के साथ कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करते रहते हैं. अब करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट में माफी न मांगने का मंत्र दिया है. करण जौहर ने ये भी बताया कि किस परिस्थिति में माफी नहीं मांगनी चाहिए.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम स्टोरी पर करण जौहर ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा, ‘कभी भी अलग तरह से सोचने, गहराई से महसूस करने या किसी को बिना शर्त प्यार करने के लिए माफी नहीं मांगनी चाहिए.’ इससे पहले करण ने एक पोस्ट में लिखा, ‘आप जैसे हैं वैसे ही रहें, लेकिन तब तक नहीं जब तक आप यह पता नहीं लगा लेते कि यह क्या बकवास है.’

पहले मिनट से ही शुरू हो जाता है सस्पेंस, डबल मर्डर केस में उलझी पुलिस, आखिरी तक नहीं चलेगा कातिल का पता

इससे पहले करण जौहर ने सोशल मीडिया पोस्ट में अपने अगले प्रोजेक्ट की जानकारी दी थी। उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘हमारे पास दो चांद हैं, जो गहरी और भावुक प्रेम कहानी लाने के लिए तैयार हैं. प्यार में थोड़ा पागल होना ही पड़ता है.’ ‘चांद मेरा दिल’ फिल्म है, जिसमें अनन्या पांडे और लक्ष्य हैं. इसका निर्देशन विवेक सोनी ने किया है और यह फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है.

(फोटो साभार: Instagram@karanjohar)

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से शुरू किया करियर
अनन्या पांडे ने साल 2019 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. अनन्या के साथ फिल्म में तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ नजर आए थे. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन शानदार रहा और दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया. इसके बाद अनन्या ने ‘लाइगर’, ‘कहां खो गए हम’, ‘ड्रीम गर्ल 2’ के साथ फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ भी की थी, जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया. वहीं, अभिनेता लक्ष्य एक्शन से भरपूर फिल्म ‘किल’ में नजर आए थे.

हिट हुई थी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’
बता दें कि करण जौहर सिर्फ प्रोड्यूसर ही नहीं, बल्कि कमाल के डायरेक्टर भी हैं. उनके डायरेक्शन में बनी पिछली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ साल 2023 में रिलीज हुई थी. रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र और शबाना आजमी फिल्म का हिस्सा थे. इस मूवी ने दुनियाभर में 355 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर करण जौहर की फिल्म बड़ी कामयाब साबित हुई थी.

Tags: Bollywood news, Dharmendra, Entertainment news., Karan johar



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article