Last Updated:
जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया को लंदन में विंबलडन 2025 के सेमीफाइनल मैच का लुत्फ उठाते देखा गया.
जाह्नवी कपूर-शिखर पहाड़िया की ये तस्वीर वायरल हो रही है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. अक्सर रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ नजर आने वालीं जाह्नवी, कान्स फेस्टिवल के बाद एक बार फिर साथ में एक खास मौके पर स्पॉट किया गया. जाह्नवी और शिखर दोनों विंबलडन 2025 का सेमीफाइनल मैच देखने के लिए लंदन के ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस और क्रोकेट क्लब पहुंचे. दोनों की तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं.
जाह्नवी कपूर को एक खूबसूरत चेक प्रिंट ड्रेस में देखा गया, जिसमें हल्की फ्लोरल कढ़ाई थी. उनका लुक पूरी तरह से समर एलिगेंस और स्पोर्टी वाइब को बखूबी दिखा रहा था. वहीं शिखर पहाड़िया ब्लू सूट, वाइट शर्ट और टाई के क्लासिक कॉम्बिनेशन में नजर आए. दोनों ने कैमरे के सामने अलग-अलग पोज दिए, लेकिन फैन क्लब्स द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में दोनों साथ बैठे दिखे.