-2.4 C
Munich
Friday, December 27, 2024

ऐश्वर्या राय-अभिषेक के तलाक की अफवाहों के बीच मां जया बच्चन की रिलेशन पर सलाह वायरल- 'कई ऑप्शन हैं…'

Must read



नई दिल्ली: अभिषेक बच्चन ने फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ में कमाल की परफॉर्मेंस दी है, लेकिन वे अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी सुर्खियों में हैं. अभिषेक बच्चन जब बेटी आराध्या बच्चन के बर्थडे में नहीं दिखे, तो लोग इसे ऐश्वर्या राय संग बिगड़ते रिश्तों का संकेत मानने लगे. नतीजतन, ऐश्वर्या राय से उनकी तलाक की अफवाहें ध्यान खींचती रहीं. कपल की डिवोर्स की अफवाहों पर चुप्पी फैंस को परेशान कर रही है. इस बीच, जया बच्चन और श्वेता बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों नव्या नवेली नंदा से प्यार और रिलेशनशिप पर अपनी बात रख रही हैं.

नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट ‘वॉट द हेल नव्या’ में जया और श्वेता बता रही हैं कि कैसे आज की पीढ़ी में रिलेशनशिप प्यार नहीं है. जया बच्चन कहती हैं, ‘तुम सभी के रिलेशनशिप हो सकते हैं, पर प्यार नहीं.’ इस पर श्वेता बच्चन कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि तुम सबके पास हमारी तुलना में ज्यादा ऑप्शन हैं. आपका पूल काफी बड़ा है. यहां जया अपनी असहमति जताते हुए कहती हैं, ‘नहीं, हमारे वक्त में भी काफी विकल्प थे.’





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article