14.9 C
Munich
Sunday, August 25, 2024

डेटिंग के बाद, पार्टनर के साथ कैसे हो रोमांस? जाह्नवी कपूर ने दी सलाह- 'शरीर से शरीर मिलने पर…'

Must read


नई दिल्ली: जाह्नवी कपूर ने पिछले दिनों महात्मा गांधी और भीमराव आंबेडकर पर अपने विचार जाहिर करके खूब तारीफ बटोरी थी. वे नई फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के प्रचार में व्यस्त हैं, जिसमें राजकुमार राव के साथ उनका इंटीमेट सीन खूब ध्यान खींच रहा है. फिलहाल, एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे डेटिंग के बाद फीजिकल रिलेशन पर खुलकर बात कर रही हैं और लोगों को जरूरी टिप्स दे रही हैं.

वीडियो में जाह्नवी मजाकिया अंदाज में रिलेशनशिप के गंभीर पक्ष पर बात कर रही हैं. वे डेटिंग के बाद असुरक्षित शारीरिक संबंधों के जरिये फैलने वाले HPV (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) संक्रमण को लेकर सचेत कर रही हैं. उन्हें आप वीडियो में कहते हुए सुन सकते हैं, ‘भगवान के लिए मुझे यह न बताएं कि कैसा मेकअप करना है और कैसा नहीं. मुझे ऐसी जानकारी दो, जो मेरी जिंदगी बचा सके.’

HPV वायरस को लेकर किया सचेत
जाह्नवी आगे कहती हैं, ‘मुझे रेड फ्लैग के बारे में मत बताओ. मुझे रेड क्रॉस के बारे में बताओ. डेट तो अच्छी चली जाएगी, लेकिन आपको किस चीज का ध्यान रखना पड़ेगा?’ डेट अच्छी गई, तो क्या करेंगे हम? HPV एक वायरस है जो शरीर से शरीर के संपर्क में आने से फैलता है. यह हाथ मिलाने, गाल खींचने से नहीं फैलता. हमारा मतलब बेहद करीबी संबंधों से है.

Please welcome Jahnvi the stand-up comedian. This is soo funny
byu/Secret_Suspect_007 inBollyBlindsNGossip



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article