4.3 C
Munich
Tuesday, November 26, 2024

जैकी श्रॉफ ने किया शोले के 'ठाकुर' को याद, शेयर की जबरदस्त किरदारों वाली वायरल PHOTO

Must read


नई दिल्ली. संजीव कुमार ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. उनकी एक्टिंग देख लोग दांतों तले उंगलिया दबा लेते थे. महज 47 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया था. आज उनकी 39वीं पुण्यतिथि पर अभिनेता जैकी श्रॉफ ने दिवंगत स्टार को याद कर उनके द्वारा निभाए गए कुछ पसंदीदा सी भी पोस्ट किए हैं.

जैकी ने दिवंगत स्टार की कई तस्वीरें भी पोस्ट की और वीडियो के अंत में कैप्शन दिया. संजीव कुमार ने हर जॉनर की फिल्म की थी. भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने के अवसर पर फोर्ब्स इंडिया द्वारा भारतीय सिनेमा के 25 सर्वश्रेष्ठ अभिनय प्रदर्शनों में “अंगूर” में उनकी दोहरी भूमिका को लिस्ट किया गया था.

विराट कोहली के बर्थडे पर अनुष्का शर्मा ने दिया फैंस को तोहफा, शेयर की बेटे अकाय की पहली फोटो, वामिका भी आईं नजर

जाने के बाद भी रिलीज हुई थी फिल्में
अपने शानदार सफर में संजीव कुमार को साल 1970 की फिल्म “दस्तक” और 1972 में रिलीज हुई “कोशिश” में उनके प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था. 1985 में संजीव कुमार को 47 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ा, जिसकी वजह से उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके जाने के बाद संजीव कुमार स्टारर दस से ज्यादा फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से आखिरी फिल्म 1993 में आई “प्रोफेसर की पड़ोसन” थी.

संजीव कुमार के कुछ यादगार किरदार.

मल्टीस्टारर फिल्म में भी जीता फैंस का दिल
रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित और सलीम-जावेद द्वारा लिखी “शोले” के बारे में बात करें तो यह फिल्म दो अपराधियों, धर्मेंद्र द्वारा निभाए गए वीरू और अमिताभ बच्चन द्वारा निभाए गए जय पर आधारित है, जिन्हें एक रिटायर पुलिस अधिकारी द्वारा गब्बर सिंह नामक क्रूर डाकू को पकड़ने के लिए काम पर रखा जाता है. इस फिल्म में अमजद खान, हेमा मालिनी और जया बच्चन भी थे. संगीत आर.डी. बर्मन ने दिया था.

बता दें कि ‘पति पत्नी और वो’ का निर्देशन बी.आर. चोपड़ा ने किया था. फिल्म में संजीव कुमार, विद्या सिन्हा, रंजीता कौर थे. फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में ऋषि कपूर, नीतू सिंह और परवीन बॉबी भी नजर आए थे. इस फिल्म का 2019 में रीमेक बनाया गया था. इसमें कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया था.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Sanjeev Kumar



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article