15.9 C
Munich
Wednesday, July 16, 2025

कौन हैं अर्चिता फुकन? बेबी डॉल के नाम से हैं मशहूर, एडल्ट स्टार के साथ नजर आते ही आ गईं विवादों में

Must read


Last Updated:

Who is Archita Phukan?: इन दिनों सोशल मीडिया पर अर्चिता फुकन का नाम ट्रेंड कर रहा है. इंस्टाग्राम पर बेबी डॉल के नाम से मशहूर अर्चिता एक इन्फ्लुएंसर हैं, लेकिन अचानक उनका नाम विवादों से क्यों जुड़ गया? आइए जानत…और पढ़ें

अमेरिकन एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ तस्वीर कर विवादों में आईं अर्चिता फुकन. (फोटो साभारः Instagram @babydoll_archi)

हाइलाइट्स

  • अर्चिता फुकन असम की एक इन्फ्लुएंसर हैं.
  • इंस्टाग्राम पर बेबी डॉल के नाम से मशहूर हैं.
  • केंड्रा लस्ट के साथ तस्वीर वायरल होने से विवादों में आईं.
नई दिल्ली. अर्चिता फुकन एक इन्फ्लुएंसर हैं, जो असम की रहने वाली हैं. इंस्टाग्राम पर लोग उन्हें बेबी डॉल के नाम से जानते हैं. सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर उन्हें 8 लाख 70 हजार लोग फॉलो करते हैं. असम की ये इन्फ्लुएंसर अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, उनकी कई तस्वीरें इस वक्त इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में वह अमेरिकन एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ नजर आ रही हैं.

दरअसल, कुछ दिन पहले ही अर्चिता ने अपने इंस्टा हैंडल से एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह अमेरिकन एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. अर्चिता द्वारा शेयर करते ही यह तस्वीर इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई और फिर विवाद शुरू हो गया. जैसे ही यह तस्वीर वायरल हुई लोगों ने तमाम तरह की अटकलें लगाना शुरू कर दिया.

View this post on Instagram





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article