Last Updated:
Who is Archita Phukan?: इन दिनों सोशल मीडिया पर अर्चिता फुकन का नाम ट्रेंड कर रहा है. इंस्टाग्राम पर बेबी डॉल के नाम से मशहूर अर्चिता एक इन्फ्लुएंसर हैं, लेकिन अचानक उनका नाम विवादों से क्यों जुड़ गया? आइए जानत…और पढ़ें
अमेरिकन एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ तस्वीर कर विवादों में आईं अर्चिता फुकन. (फोटो साभारः Instagram @babydoll_archi)
हाइलाइट्स
- अर्चिता फुकन असम की एक इन्फ्लुएंसर हैं.
- इंस्टाग्राम पर बेबी डॉल के नाम से मशहूर हैं.
- केंड्रा लस्ट के साथ तस्वीर वायरल होने से विवादों में आईं.
दरअसल, कुछ दिन पहले ही अर्चिता ने अपने इंस्टा हैंडल से एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह अमेरिकन एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. अर्चिता द्वारा शेयर करते ही यह तस्वीर इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई और फिर विवाद शुरू हो गया. जैसे ही यह तस्वीर वायरल हुई लोगों ने तमाम तरह की अटकलें लगाना शुरू कर दिया.
View this post on Instagram